उत्तराखंड

uttarakhand

सरकार के उत्सव पर विपक्ष का हल्ला बोल, 4 साल वाले कार्यक्रम पर उठाए सवाल

By

Published : Mar 1, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 10:49 PM IST

त्रिवेंद्र सरकार के उत्सव पर विपक्ष का हल्ला बोल
त्रिवेंद्र सरकार के उत्सव पर विपक्ष का हल्ला बोल

अपने चार साल पूरे होने पर त्रिवेंद्र सरकार कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इन कार्यक्रमों के जरिए सरकार जनता तक अपने विकास कार्यों को पहुंचाना चाहती है. लेकिन इन कार्यक्रमों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार 18 मार्च को अपने 4 साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में सरकार इस कार्यकाल का न केवल लेखा-जोखा लोगों के सामने रखेगी, बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 4 साल पूरे होने को एक उत्सव के रूप में मनाने की भी तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के इस उत्सव को फीका करने की तैयारी कर रही है.

सरकार के उत्सव पर विपक्ष का हल्ला बोल

सोमवार से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. सरकार सत्र में आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ बड़े निर्णय ले सकती. उधर सत्र खत्म होने के बाद सरकार की अगली तैयारी त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर रहेगी. मौजूदा जानकारी के अनुसार सरकार इन 4 सालों पर न केवल विभाग व सरकार की तरफ से किए गए कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने जा रही है, बल्कि इस 4 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर इसे विकास के 4 साल के रूप में उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. हालांकि सरकार की इन तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ ले लिया है.

पढ़ें-गैरसैंण बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी, विपक्ष का वॉकआउट

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार 4 साल पूरे होने पर किस बात का उत्सव मना रही है? इसका सरकार को जवाब देना चाहिए. क्या सरकार प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के बढ़े हुए दामों से खुश है. सरकार चमोली आपदा में प्रभावितों और मृतक परिवारों के दुखों पर खुशी मना रही है. यह सरकार खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते कोरोना से जान गंवाने वालों के कारण खुश है. सरकार को बताना चाहिए कि उत्तराखंड में कितने युवा बेरोजगार हुए हैं.

कांग्रेस के इन सवालों का जवाब भाजपा के नेता यह कहते हुए देते हैं कि त्रिवेंद्र सरकार ने इन 4 सालों में जिस तरह से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है उसी का लेखा-जोखा जनता को देने की सरकार कोशिश कर रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं है. कांग्रेस का ऐसे सवाल उठाना लाजमी है.

Last Updated :Mar 1, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details