उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेस-बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज, कल से शुरू होगा बजट सत्र

By

Published : Jun 12, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:50 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 14 मई से शुरू हो रहा है. इस बार विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. आज बीजेपी और कांग्रेस ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है.

legislature party meeting
विधानमंडल दल की बैठक

देहरादून: आगामी 14 जून से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आज दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है, ताकि उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा की जा सके.

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक: संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार से विधानसभा में बजट सत्र होना है. इसलिए 13 जून यानी आज शाम को सात बजे मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होनी तय हुई है. बैठक शामिल होने के लिए सभी विधायकों को आमंत्रित किया है. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बीजेपी विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देने है, इसको लेकर रणनीति बनाएंगी.
ये भी पढ़ें-केदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब

विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक चार बजे बुलाई गई है. दरअसल, सरकार पहले गैरसैंण में बजट सत्र करने जा रही थी, लेकिन फिर आखिरी समय पर सरकार ने अपना फैसला बदल दिया और सत्र का देहरादून में ही करने का निर्णय लिया. गैरसैंण में सत्र नहीं कराने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार कई सवाल खड़े किए है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस सदन में जोरदार हंगामा करेगी.

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक भी आज: कांग्रेस भी आज ही अपनी विधानसभा मंडल दल की बैठक करने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में 13 मई की शाम को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-वायरल हो रहे उत्तराखंड के 'मेसी' की मदद करेंगी खेल मंत्री, कॉर्नर किक से छाया हेमराज

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन में हमारी क्या प्राथमिकता होगी. विपक्ष के प्रमुख मुद्दे क्या रहेंगे, उन सब पर चर्चा की जाएगी. ये सरकार रोजगार देने में बिल्कुल विफल रही है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने और किसानों की आय दोगुनी करने के मामलों में सरकार फेल साबित हुई है. यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले करीब ढाई हजार कोरोना वॉरियर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

चारधाम यात्रा में दुर्घटनाएं हो रही है, यात्रा में अव्यवस्थाएं ही देखने को मिल रही है. सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर कोई रोड मैप नहीं बनाया. गैरसैंण कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल है. सरकार जिस तरह से लगातार गैरसैंण की अनदेखी कर रही है, उससे लगता है कि सरकार हर मामलों में बचना चाहती है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है.

Last Updated : Jun 13, 2022, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details