देहरादून: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र दौरे में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के दौरान राम मंदिर उद्गाटन तक देश के हर मंदिर, तीर्थस्थल पर स्वच्छता अभियान चलाने को कहा था. उत्तराखंड में पीएम के आह्वान के बाद स्वच्छता अभियान ने जोर पकड़ लिया है. नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश से होते हुए स्वच्छता अभियान मसूरी तक पहुंच गया है.
कैंची धाम में स्वच्छता अभियान चलाते सीएम धामी सीएम धामी ने किया स्वच्छता अभियान का नेतृत्व: 14 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले के दौरे पर थे. सीएम धामी इस दौरान विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने बाबा नीम करोली के कैंची धाम से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि बाबा के धाम से शुरू हुआ ये स्वच्छता अभियान प्रदेश भर के मंदिरों और धर्म स्थलों में चलाया जाएगा. ये स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर पर नजीर स्थापित करेगा.
हर की पैड़ी पर झाड़ू लगाते मदन कौशिक हरिद्वार में मदन कौशिक ने संभाली कमान: सीएम धामी ने कैंची धाम स्थित बाबा नीम करोली के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया तो इसके बाद स्वच्छता अभियान चलाने की बाढ़ सी आ गई. हरिद्वार स्थित विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधानसभा सीट के वर्तमान विधायक मदन कौशिक ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली. कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलेगा. इसी क्रम में हमने हर की पैड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान प्रशानिक अफसर भी हर की पैड़ी पर मौजूद रहे.
ऋषिकेश में भी स्वच्छता अभियान: योग नगरी ऋषिकेश में भी स्वच्छता अभियान चला. तीर्थनगरी के प्रसिद्ध गंगा तटों पर संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस सफाई अभियान में पुलिस अफसर मौजूद थे. उनका साथ नगर निगम और तहसील प्रशासन के लोग दे रहे थे. स्वच्छता अभियान में लगी टीम ने स्थानीय लोगों को भी अपने घरों के आसपास साफ सफाई को लेकर जागरूक किया. इस दौरान गंग तट पर दर्शन को आए लोगों ने भी सफाई का संकल्प लिया. स्वच्छता अभियान में लगी टीम के साथ नरेंद्रनगर पीटीसी के 300 प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद रहे. स्वच्छता टीम ने कई क्विटंल कूड़ा इकट्ठा किया. इस दौरान एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है.
मसूरी के धर्मस्थल पर सफाई अभियान मसूरी में भी उठी झाड़ू: स्वच्छता अभियान की लहर पहाड़ों की रानी मसूरी तक पहुंची. यहां भी मंदिरों में साफ सफाई अभियान शुरू किया गया. मसूरी के सनातन धर्म मंदिर में बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वच्छता अभियान चलाया. मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा पडियार ने अभियान का नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें:कैंची धाम में सीएम धामी ने की रामशिला की पूजा, झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश