उत्तराखंड

uttarakhand

दिल्ली में हरक सिंह और उनकी पुत्रवधू कांग्रेस का थाम सकते हैं दामन, अटकलें तेज

By

Published : Jan 16, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:42 PM IST

अटकलें लगाई जा रही हैं कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के साथ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी में हरक सिंह रावत अपने साथ अपने पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए भी टिकट मांग रहे थे.

Cabinet Minister Harak Singh Rawat
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत

देहरादून:उत्तराखंड में कैबिनेट हरक सिंह (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) को लेकर पिछले लंबे समय से चल रही कयासबाजी पर कल विराम लग जायेगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कल हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के साथ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. उधर कांग्रेस से भी अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन सीट पर टिकट दिए जाने की सहमति की चर्चा तेज है.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ कुछ विधायकों के भी होने की खबर है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कल हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में हरक सिंह रावत अपने साथ अपने पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए भी टिकट मांग रहे थे.

पढ़ें-सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

लेकिन खबर है भाजपा ने अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट देने से इनकार कर दिया है. लिहाजा अब हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. खबर यह भी है कि कांग्रेस ने अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से टिकट देने पर सहमति दे दी है. चर्चा है कि कल दिल्ली में पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश के दूसरे नेताओं की मौजूदगी के साथ ही कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के सामने हरक सिंह और उनकी पुत्रवधू अनुकृति कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हरक सिंह रावत के साथ ही कुछ दूसरे विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details