उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, देवस्थानम बोर्ड और नजूल भूमि समेत इन प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

By

Published : Dec 6, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 12:18 PM IST

उत्तराखंड सचिवालय में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को देखते हुए सरकार कुछ इस कैबिनेट बैठक में कुछ जनहित से जुड़े बड़े फैसले ले सकती है.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: आज (6 दिसंबर) उत्तराखंड कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet Meeting) की अहम बैठक होनी है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक होने के साथ ही आगामी उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी है, इसीलिए ये उत्तराखंड कैबिनेट बैठक (Uttarakhand Cabinet Meeting) काफी अहम मानी जा रही है. उत्तराखंड कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शाम को पांच बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) बीते दिनों चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने का फैसला ले चुके है, लिहाज ये प्रस्ताव आज की कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है. ताकि आगामी उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में देवस्थानम बोर्ड को रद्द किया जा सके.

पढ़ें:जनता तक न्याय पहुंचाने में उत्तराखंड अव्वल, बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के बेतुके कानून: रिजिजू

इसके अलावा दुकानों के विषय पर भी कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है. वहीं आगामी उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में सरकार भू-कानून और धर्मांतरण कानून पर कोई बड़ा कमद उठा सकती है, जिससे पहले आज अहम होने वाले उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारिखों की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है. इसीलिए सरकार कैबिनेट बैठक में कुछ जनहित से जुड़े बड़े प्रस्ताव भी पास कर सकती है, जिन्हें आगामी उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पास किया जा सके.

Last Updated :Dec 6, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details