उत्तराखंड

uttarakhand

गैरसैंण नहीं.. अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

By

Published : May 30, 2022, 4:46 PM IST

Updated : May 30, 2022, 5:20 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 14 जून से 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही होगा. चारधाम यात्रा की वजह से सरकार को अपने निर्णय पर दोबारा फैसला करना पड़ा.

Dehradun
Dehradun

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र की जगह को लेकर जो संशय बना हुआ था, वो खत्म हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा की तरफ से जो कार्यक्रम भेजा गया है, उसके हिसाब से उत्तराखंड विधानसभा सत्र 14 जून से लेकर 20 जून देहरादून विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा.

बता दें कि पहले उत्तराखंड विधानसभा के सत्र को गैरसैंण में आहूत करने की बात कही जा रही थी, लेकिन चारधाम यात्रा में उमड़ी भीड़ के बाद फैली अव्यवस्था के कारण सरकार ने इस पर दोबारा से विचार किया और अब उत्तराखंड विधानसभा सत्र 14 जून से लेकर 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा.
पढ़ें-तीसरे प्रयास में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक, पिता हैं BJP के प्रवक्ता

पहले सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में सात जून से विधानसभा सत्र आहूत करने पर सरकार ने सहमति जताई थी. अब सरकार को इस संबंध में पुनर्विचार को विवश होना पड़ रहा है. इसका बड़ा कारण चारधाम यात्रा को बताया जा रहा है. दरअसल, कोरोना महामारी के कारण दो साल बंद रही चारधाम यात्रा इस बार प्रारंभ हुई तो देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे.

हालत यह है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चारधाम यात्रियों के लिए पोर्टल पर पहले पंजीकरण कराने और फिर अनुमति मिलने के बाद ही दर्शन करने को कहा जा रहा है. चारधाम यात्रा के बीच सात से 14 जून तक गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर सरकार को पुनर्विचार करना पड़ रहा है. यात्रा व्यवस्था से जुड़े पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गैरसैंण में विधानसभा सत्र के समय को उचित नहीं मान रहे हैं.
पढ़ें-चंपावत उपचुनावः CM धामी का डोर टू डोर कैंपेन, बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर

चारधाम यात्रा को लेकर हो रही बैठकों में उनकी ओर से विधानसभा सत्र के स्थान परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है. 10 जून को राज्यसभा के लिए चुनाव होना है. यह चुनाव गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में ही होना है. पूर्व में इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड विधानसभा सत्र का समय और जगह दोनों बदल गए हैं. अब उत्तराखंड विधानसभा सत्र 14 जून से लेकर 20 जून तक देहरादून में आहूत होगा.

Last Updated : May 30, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details