उत्तराखंड

uttarakhand

फटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं

By

Published : Sep 4, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 4:11 PM IST

उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने ही जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर बहसबाजी की.

bjp-mla-umesh-sharma-kau-argues-with-workers
बीजेपी विधायक काऊ का हंगामा

देहरादून: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माल देवता में विज्ञान संकाय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ कुछ कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से इतने नाराज हुए कि वो सबके सामने ही कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गए. इतना ही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विधायक को खरी-खोटी सुनाई. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विधायक के गुस्से के सामने बुत बने नजर आए.

विधायक काऊ ने जहां कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की धमकी दी. वहीं, धन सिंह रावत पर भी बिफर पड़े. उन्होंने मंत्री से कहा अगर आपने इन कार्यकर्ताओं को बुलाया है तो आप ही रहो, मैं जा रहा हूं और इतना कहकर वो पैर पटकते हुए जाने लगे. वहीं, उमेश शर्मा काऊ के वहां से निकलने पर मंत्री धन सिंह रावत कहते सुनाई दिए कि इन्हें किसने बुलाया.

मंत्री धन सिंह के सामने BJP MLA काऊ का हंगामा.

दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ पहुंचे थे. जहां उन्होंने शहरभर में अपने पोस्टर फाड़े जाने का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया, वहीं कार्यकर्ताओं पर उनके खिलाफ गुटबाजी करने का भी आरोप लगाया. इससे नाराज कार्यकर्ता भी विधायक से भिड़ते नजर आए. विधायक ने कार्यकर्ताओं पर उनके खिलाफ शिकायत करने का आरोप लगाया और कार्यक्रम से बाहर चले जाने को कहा. जिस पर कार्यकर्ताओं ने विधायक को मर्यादा में रहने की नसीहत दी.

ये भी पढ़ें:BJP नेताओं को पीटने वाले कोतवाल पर अब एक्शन, रुड़की से हटाकर डीआईजी ऑफिस अटैच

इसके बाद तो मानो काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. विधायक ने कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की धमकी दे डाली, जिसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें मर्यादा में रहने को कहा. जिसके बाद विधायक ने कार्यकर्ताओं से पूछा तुम्हें यहां किसने बुलाया है और कार्यक्रम से बाहर निकल जाने को कहा. वहीं, इन सबके बीच कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत चुपचात बुत बने सारा ड्रामा देखते रहे.

जिसके बाद विधायक काऊ ने धन सिंह रावत से पूछा कि इन लोगों को किसने बुलाया है, लेकिन मंत्री जी चुप रहे. फिर उन्होंने कहा अगर ये लोग कार्यक्रम में रहे तो मैं यहां से जा रहा हूं और वहां से जाने लगे, लेकिन वहां खड़े धन सिंह रावत ने न तो उन्हें रोका और नहीं कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. हालांकि, इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद भी उमेश शर्मा काऊ कार्यक्रम से नहीं गए. वहीं, थोड़ी देर बाद पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माल देवता में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास किया.

हमेशा कांग्रेस में सिर फुटव्वल को लेकर नसीहत देने वाली बीजेपी में ही आज महाभारत देखने को मिला. जहां कार्यकर्ता और विधायक खुले आम एक दूसरे को औकात और मर्यादा में रहने की नसीहत देते नजर आए. ऐसे में बीजेपी में विधायक और कार्यकर्ताओं की ऐसी जुगलबंदी देखकर 2022 विधानसभा चुनाव की राह भारतीय जनता पार्टी के लिए आसान नहीं होगी.

बता दें कि 2016 में उमेश शर्मा काऊ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. तभी से उनके और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद उभर कर सामने आते रहे हैं. वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री के सामने कार्यकर्ताओं के साथ बहसबाजी और हंगामे से पार्टी की छवि को धक्का लगा है. अब विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने का काम करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details