उत्तराखंड

uttarakhand

सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'

By

Published : Jul 13, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 4:22 PM IST

कोटद्वार मालन नदी के पुल के टूटने की संभावना विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही जता दी थी. इसके लिए उन्होंने प्रशासन को पत्र भी लिखा था. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मालन नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी चिंता जाहिर की थी, मगर अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देने की जहमत तक नहीं उठाई, जिसका नतीजा आज सबके सामने है.

Bridge broken on Kotdwar Malan river
सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल

सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल

देहरादून: कोटद्वार में आज सुबह मालन नदी पर बना पुल ढह गया. जिससे भाभर क्षेत्र का संपर्क कोटद्वार से पूरी तरह टूट गया है. इस पुल से गुजर रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल प्रशासन ने पुल पर आवाजाही बंद कर दी है. मालन नदी पर बने पुल के टूटने के बाद सरकारी सिस्टम पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. हैरत की बात यह है कि इस पुल के तेज बहाव में टूटने की आशंका पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जता दी थी. उन्होंने इसके संबध में एक पत्र प्रशासन को भेजा था.

ऋतु खंडूड़ी का प्रशासन को लिखा पत्र.

विधानसभा अध्यक्ष की संभावना के बाद भी न तो जिलाधिकारी ने इस पर कोई ध्यान दिया और ना ही शासन में बैठे अधिकारियों ने इसकी कभी कोई चिंता की. गंभीर बात यह है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने पत्र के जरिए पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कोटद्वार में मालन नदी का यह पुल खनन माफियाओं की भेंट चढ़ा हुआ है. इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए, नहीं तो पुल कभी भी गिर सकता है.

पढे़ं-उत्तराखंड में बीच से टूटा मालन नदी पर बना पुल, पिलर बहने से हुआ हादसा, VIDEO बना रहा युवक डूबा

करीब 1 साल से ऋतु खंडूड़ी लगातार ऐसे ही पत्र लिख रही हैं. जिलाधिकारी को भी इसकी जानकारी दे रही थी. जानकारी तो यह भी है कि खुद ऋतु खंडूड़ी ने इस पुल के नीचे हो रहे खनन को रुकवाने का भी काम किया था, लेकिन इन सभी पत्र व्यवहारों से सरकारी सिस्टम के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. आज नतीजा सबके सामने है.

पढे़ं-बारिश लैंडस्लाइड ने रोकी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, बोल्डर मलबा आने से बंद हुए मार्ग, 15 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट

इस मामले पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने कहा कि उनको भी इसकी जानकारी दी गई थी. उन्होंने कोटद्वार क्षेत्र में ही खनन पूरी तरह से रोकने के निर्देश दिए थे. फिलहाल यह पुल कैसे गिरा इसके लिए जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी पूरी स्थितियां देखने और रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

पढे़ं-उत्तराखंड में बीच से टूटा मालन नदी पर बना पुल, पिलर बहने से हुआ हादसा, VIDEO बना रहा युवक डूबा

वैसे उत्तराखंड में ऐसे कई दूसरे पुल हैं जो कभी भी इसी तरह की मानसून की बारिश में क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. इस स्थिति को देखते हुए भी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में राज्य के इस तरह के पुलों की निगरानी करने के लिए भी कहा गया है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details