उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी हादसे के बाद ग्रामीणों का हंगामा, शव को लेकर प्रदर्शन, रखी ये मांगें

By

Published : Apr 27, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 1:34 PM IST

मसूरी में बुधवार को हुए हादसे के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों ने हादसे में मारे गए डंपर चालक के शव को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

Mussoorie accident
मसूरी समाचार

मसूरी हादसे के बाद ग्रामीणों का हंगामा

मसूरी: माल रोड में हुए हादसे के बाद डंपर चालक की मौत हो गई. जिसके बाद मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मसूरी में डंपर चालक का उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों ने चालक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण माल रोड धंसी है. इस कारण डंपर चालक की मौत हुई है.

डंपर चालक की मौत से लोगो में गुस्सा: डंपर चालक घर में अकेला कमाने वाला था. उसके घर में चार छोटे बच्चे हैं. ऐसे में उसके घर की देखभाल और बच्चों का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मांग की है कि जब तक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक वह डंपर चालक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी उनको लिखित आश्वासन नहीं देते, तो वह डंपर चालक के शव को लेकर मसूरी के गांधी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और मसूरी नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण माल रोड में अनियोजित तरीके से पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है. जिसका खामियाजा मसूरी की जनता के साथ पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में बुधवार को शाम के समय माल रोड का एक भाग धंसने के कारण डंपर चपेट में आ गया. हादसे में डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं हेल्पर की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में सड़क धसने से डंपर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, हेल्पर की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम मसूरी नंदन कुमार और सीओ मसूरी अनिल जोशी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. दोनों अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं. परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

Last Updated : Apr 27, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details