उत्तराखंड

uttarakhand

विधानसभा से 228 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद आंसुओं का सैलाब, ऋतु खंडूड़ी के आगे गिड़गिड़ाए

By

Published : Sep 23, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:27 PM IST

uttarakhand assembly

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया है. इसके अलावा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद विधानसभा में कर्मचारियों के आंसुओं का सैलाब है. इनमें से ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं, जो विधानसभा से नौकरी जाने के बाद फूट-फूट कर रो रही हैं.

देहरादूनःविधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने साल 2016 से लेकर 2022 तक हुई 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद विधानसभा में कर्मचारियों में आंसुओं का सैलाब है. इनमें से ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं, जो विधानसभा से नौकरी जाने के बाद फूट-फूट कर रो रही हैं. कई महिलाएं सत्ता के नजदीकियों की पत्नी या फिर परिवार से हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के ऐलान करते ही विधानसभा के हर एक गलियारे में कोई ना कोई आंसू छलकता नजर आया. इन पदों के निरस्तीकरण के ऐलान के बाद इन कर्मचारियों में गुस्सा भी देखने को मिला, जहां पर यह विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी को घेरते हुए नजर आए. लेकिन विधानसभा में कानून व्यवस्था बिगड़ते देख सुरक्षा बढ़ाई गई और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सुरक्षित विधानसभा से रवाना किया गया.

विधानसभा से 228 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद आंसुओं का सैलाब

बता दें, विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Ritu Khanduri holds press conference) कर जांच समिति की संस्तुतियों को स्वीकार करते हुए वर्ष 2016 से लेकर 2022 तक हुई 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है और शासन को प्रस्ताव भेजा है. इसके अलावा उन्होंने उपनल से लगे 22 उपनल कर्मियों की नौकरियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.
पढ़ें- विधानसभा भर्ती प्रकरण: 228 नियुक्तियां रद्द करने के प्रस्ताव से सीएम धामी खुश, बोले- पारदर्शिता हमारा लक्ष्य

सीएम धामी ने की फैसले की तारीफःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भाजपा सरकार की पारदर्शिता नीति पर काम करते हुए नियुक्तिां रद्द करने का निर्णय लिया है. निर्णय काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि आगे होने वाली भर्तियां पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हों, इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा. आगे सभी भर्तियां नियम और नियमावली के तहत होंगी.

Last Updated :Sep 23, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details