उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द होगा पंजीकरण, छात्र खुद करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, जानिये कैसे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 10:50 PM IST

Uttarakhand Board Exams उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से छात्रों के पंजीकरण को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुरू किया गया है. जिसके तहत छात्र ऑनलाइन मोड में अपना पंजीकरण करा सकेंगे.

Uttarakhand School Education Council Ramnagar
सरकारी स्कूल छात्रा

देहरादूनःउत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, प्रदेश में आगामी 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया जाना है. ऐसे में कक्षा 9वीं और 11वीं में अध्ययरत छात्र-छात्राओं को पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों का जल्द होगा पंजीकरण

वहीं, सभी छात्र-छात्राएं खुद ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को पंजीकरण के साथ ₹10 का शुल्क भी अदा करना होगा. हालांकि, यह व्यवस्था केवल संस्थागत यानी रेगुलर रूप से स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए ही होगी. जबकि, प्राइवेट या व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःअटल उत्कृष्ट विद्यालयों की परफॉर्मेंस खराब, CBSE Board से परहेज कर रहे शिक्षक, अब रखी ये मांग

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया को अपनाया जाता है. इस दौरान बोर्ड परीक्षा के लिए पहले ही छात्रों को पंजीकृत कर उनकी संख्या और सूचनाओं एकत्रित की जाती है. यह व्यवस्था उत्तराखंड बोर्ड के तहत पंजीकृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ही लागू की गई है.

वहीं, जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक छात्र से ली जाने वाली ₹10 की रकम को 10 अक्टूबर 2023 तक राजकोष में अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है. जबकि, अंतिम तिथि के बाद कोई भी शुल्क जमा नहीं किया जाएगा. शुल्क जमा न करने वाले छात्रों के पंजीकरण आवेदन पत्र नहीं भरे जाएंगे. फिलहाल, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल खोलने की सूचना अलग से दिए जाने की बात उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details