उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश से त्राहिमाम, इस साल 44 लोगों की गई जान, इतने करोड़ का हुआ नुकसान

By

Published : Aug 19, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 5:06 PM IST

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे हालत सामान्य होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी सहित देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी जिले के लिए अगले 24 घंटे भारी बताए हैं.

आपदा

देहरादून:उत्तराखंड में मानसून हर साल अपने साथ तबाही की कुछ भयावह तस्वीर लेकर आता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. रविवार को उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील क्षेत्र में बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे है. वहीं अगर नुकसान की बात करें तो इस आपदा में तकरीबन 80 से 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त.

पढ़ें- उत्तरकाशी में जल प्रलय, 10 लोगों की मौत की पुष्टि, 7 लापता

देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों साल के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश कहर बनकर टूट रही है. अब भी बादल शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस सीजन में अब तक दैवीय आपदा में कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा मानसून खत्म होने के बाद ही सामने आ पाएगा, लेकिन रविवार को उत्तरकाशी जिले में जो आपदा आई है उसमें करीब 80 से 100 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है.

पढ़ें-उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां

आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि उत्तकाशी के आराकोट में बदल फटने की वजह से कई पुल, हाई-वे, जिला मार्ग, गैर सरकारी, सरकारी भवनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. जिसकी अनुमानित लागत 80 से 100 करोड़ रुपए लगाई जा रही है.

Intro:summary- हर दिन आपदा से हो रहा करोड़ो का नुकसान, बीती रोज उत्तकाशी में आई आपदा में 80 से 100 करोड़ के नुकसान का अनुमान।


एंकर- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में आई प्रकार्तिक आपदा में अब तक 10 लोगों की मौत और 6 लोगों के लापता होने का अधिकृत आंकड़ा सामना आया है तो वहीं अगर नुकसान की बात करें तो इस आपदा में विभागीय अनुमान के अनुसार तकरीबन 80 से 100 करोड़ का नुकसान हो चुका है।


Body:वीओ-देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों अपने साल के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। हर दिन आसमान प्रदेश के अलग अलग इलाकों में कहर बन कर टूट रहा है। इस सीजन में अब तक कल हुए आराकोट हादसे के बाद मरने वालों का आंकड़ा 44 तक पहुंच चुका है। तो वहीं नुकसान की बात करें तो सीजन के आखिरी में पूरे सीजन में हुए के नुकसान का आंकलन हो पाएगा लेकिन विभागीय अनुमान के अनुसार इस सीजन में आई हर आपदा में कई सौ करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

बीती रोज उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में आये सैलाब में 80 से 100 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि उत्तकाशी के आराकोट में बदल फटने की वजह से कई पुल, हाइवे, जिला मार्ग, सरकारी गैर सरकारी भवनों और वाहनों का नुकसान हुआ है जिनकी अनुमानित लागत 80 से 100 लगाई जा रही है।

बाइट- अमित नेगी, सचिव आपदा प्रबंधन



Conclusion:
Last Updated : Aug 19, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details