उत्तराखंड

uttarakhand

लोहाघाट में श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 12 तीर्थ यात्री हुए घायल

By

Published : Sep 26, 2022, 4:41 PM IST

Etv Bharat

नवरात्रि के पहले दिन रामेश्वर घाट स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में सड़क पर पलट गया (road accident in Lohaghat). इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए (Twelve pilgrims injured) हैं, जिसमें से 6 को ज्यादा चोट आई हैं. घायलों का उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में उपचार चल रहा (pilgrims injured in road accident) है.

खटीमा: चंपावत जिले के लोहाघाट में नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया (road accident in Lohaghat). रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन मोकोट में पलट (Twelve pilgrims injured) गया. इस हादसे में वाहन सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें 6 को ज्यादा चोटें आई (pilgrims injured in road accident) है. वहीं अन्य 6 मामूली रूप से चोटिल हैं. सभी को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में तल्ला बापरू गांव से पहले नवरात्र पर स्नान के लिए रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन लोहाघाट एनएच पर मोकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. जिसमें 6 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य 6 तीर्थयात्री मामूली रूप से चोटिल हुए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें-हिट एंड रन मामला: केदारनाथ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

सभी गंभीर घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी तीर्थयात्री एक ही गांव तल्ला बापरू के हैं, जो कि पहले नवरात्र पर गंगा स्नान के लिए रामेश्वर घाट जा रहे थे.

वहीं लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो मोकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी. वाहन में चालक सहित 13 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और अन्य लोग भी हल्की चोटें आई हैं. मामले की जांच की जा रही है.

तीर्थयात्री भवानी राम ने बताया कि वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई. गनीमत यह रही कि वाहन खाई में न गिर कर सड़क किनारे ही पलट गया. जिससे कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details