उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत में ग्रोथ सेंटर का हुआ शुभारंभ, गोष्ठी का भी आयोजन

By

Published : Sep 1, 2022, 10:39 PM IST

Etv BharatGrowth center started in Champawat

चंपावत में ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने अपने समस्याओं को रखा. साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को जरूरी जानकारियां दी.

चंपावत: जनपद में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड चम्पावत के श्यामलाताल क्षेत्र में एक ग्रोथ सेंटर का निर्माण (Growth center launched in Champawat) किया गया है. जिसका संचालन आज से प्रारंभ हो गया है. स्थानीय महिला समूहों एवं किसानों को ग्रोथ सेंटर के माध्यम से मिलने वाले लाभ एवं विभिन्न विभागों के स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आज एक गोष्ठी श्यामलाताल(Seminar organized in Champawat) में सम्पन्न हुई.

इस गोष्ठी में ग्राम्य विकास विभाग, जिला उद्यान विभाग, विकास विभाग एवं स्थानीय महिला समूह, किसानों, काश्तकारों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया. गोष्ठी में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय मौन पालकों को मौन बॉक्स तथा शहद प्रोसेसिंग यूनिट वितरित किए गए, इस दौरान स्थानीय उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया.

पढे़ं-उत्तराखंड विस में हुई नियुक्तियों की होगी हाई लेवल जांच, CM धामी ने स्पीकर को लिखा पत्र

ग्रामीणों ने अधिकारियों के सम्मुख मौन बॉक्स तथा उससे संबंधित अन्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने तथा नए मौन पालकों को मौन पालन से संबंधित प्रशिक्षण देने, बीज, फल पौध एवं कीटनाशक उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी, गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उपस्थित काश्तकारों को उद्यान विभाग से संबंधित विभिन्न जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया शीघ्र ही गांव में मौनपालकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही मौनबॉक्स व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी, इसके अतिरिक्त सब्जी बीज व फल पौध उपलब्ध कराए जाएंगे, महिला समूहों को हर संभव मदद दी जाएगी. साथ ही किसानों को ग्रोथ सेन्टर में अपने उत्पादों को बिक्री करने की सुविधा भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details