उत्तराखंड

uttarakhand

गणेश जोशी ने अधिकारियों और काश्तकारों संग की बैठक, चंपावत को मॉडल जिला बनाने पर दिया जोर

By

Published : Sep 9, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 7:52 PM IST

Cabinet Minister Ganesh Joshi held meeting

चंवापत दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहले गोरलचौड़ स्थित गोलू देवता मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद सीएम कैंप कार्यालय में उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा चंपावत जनपद को एक मॉडल जिला बनाया जा रहा है. शीघ्र ही चंपावत को हॉर्टिकल्चर का हब बन जाएगा.

चंपावत: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) चंपावत दौरे पर गोरलचौड़ स्थित गोलू देवता मंदिर (Golu Devta Temple at Goralchaud) पहुंचे. जहां उन्होंने गोलू देवता के दर्शन किए. इसके बाद मंत्री गोरलचौड़ स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ बैठक की.

इस बैठक में गणेश जोशी जिले में किए जा रहे विकास कार्यों और संभावनाओं के बारे में सभी से जानकारी ली. इस दौरान काश्तकारों ने उद्यान मंत्री को जनपद में उद्यानिकी गतिविधियां को बढ़ाने और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की मांग (Demand to save crops from animals) की. गणेश जोशी ने भी काश्तकारों को उनकी मांगों को जल्द पूरा किए जाने की बात कही.

गणेश जोशी का चंपावत दौरा

ये भी पढ़ें:दिल्ली से लौटकर चमोली के दौरे पर पहुंचे त्रिवेंद्र, बदरीनाथ धाम के साथ नीति-माणा भी जाएंगे

गणेश जोशी ने निदेशक उद्यान को जनपद चंपावत में संतरा, माल्टा और नींबू प्रजाति के पौधे को विकसित करने में पंतनगर के वैज्ञानिकों की सहायता से यहां शोध कार्य करने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा चंपावत जनपद को एक मॉडल जिला बनाया जा रहा है. शीघ्र ही चंपावत को हॉर्टिकल्चर का हब बन जाएगा. वहीं, जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने पर भी कार्य किया जाएगा. क्षेत्र में सेब, कीवी, लीची, अखरोट के साथ ही संतरा, माल्टा की खेती के उद्यानों को बढ़ाया जाएगा.

Last Updated :Sep 9, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details