उत्तराखंड

uttarakhand

शीतकाल में ITBP करेगी बदरी-केदार धाम की सुरक्षा, जवानों की एक-एक प्लाटून तैनात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 7:16 PM IST

ITBP deployed in Badrinath
पुख्ता की गई बदरीनाथ-केदारनाथ की सुरक्षा व्यवस्था

ITBP deployed in Badrinath Kedarnath Dham बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईटीबीपी को तैनात कर दिया गया है. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्य सरकार से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा था. जिसके बाद राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय को इसे लेकर अनुरोध किया. जिसके बाद अब दोनों धामों में आईटीबीपी तैनात कर दी गई है.

चमोली: शीतकाल के लिए चारधाम के कपाट बंद हो चुके हैं. ऐसे में धामों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. जिसके लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आईटीबीपी की एक- एक प्लाटून तैनात की गई है. बता दें केदारनाथ में इन दिनों पुनर्निमाण कार्य चल रहा है. वहीं, बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत काम हो रहे हैं. जिसके कारण धाम में आवाजाही बनी हुई है.

केदारनाथ धाम के गर्भगृह के स्वर्ण मंडित होने और दोनों धामों में मास्टर प्लान के तहत व्यापक स्तर पर चल रहे पुनर्निमाण कार्यों के कारण तमाम लोगों की वहां पर आवाजाही को देखते हुए बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पत्र लिखा था. उन्होंने धामों की विकट भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर आईटीबीपी को तैनात किए जाने की मांग की थी. इस पर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था.

पढ़ें-Chardham Yatra 2023: देश के चार बड़े मंदिरों की व्यवस्था का अध्ययन करेगी टीम, ये है मकसद

प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने गत वर्ष से शीतकाल में धामों की सुरक्षा आइटीबीपी के जवानों को सौंप दी थी. इस वर्ष कपाट बंद होने के पश्चात प्रदेश सरकार ने धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया गया. धामों में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.

Last Updated :Dec 18, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details