उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर: डिपो से शुरू नहीं हुआ बसों का संचालन, ठगा महसूस कर रहे लोग

By

Published : Sep 8, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:28 PM IST

Bageshwar Bus Depot

बागेश्वर बस डिपो के उद्घाटन हुए पांच दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. जिससे स्थानीय लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इसका उद्घाटन 4 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया था.

बागेश्वरःबीते 4 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर बस डिपो (Bageshwar Bus Depot) का जोर शोर से उद्घाटन किया था, लेकिन पांच दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक बसों का संचालन नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं अभी तक 50 के सापेक्ष मात्र 9 कर्मचारियों की ही तैनाती हो पाई है. जबकि, सीएम धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास पूरा ढांचा तैयार होने की बात कह रहे थे.

गौर हो कि बागेश्वर के बिलौना में बने रोडवेज डिपो का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami) और परिवहन मंत्री चंदन राम दास (Uttarakhand Transport Minister Chandan Ram Das) ने किया था. वर्तमान में डिपो के सहायक महाप्रबंधक का प्रभार अल्मोड़ा डिपो के सहायक महाप्रबंधक के पास है. बागेश्वर रोडवेज डिपो में कामकाज धीरे-धीरे सुचारु करने की कवायद शुरू हो गई है. साथ ही डिपो में कर्मचारियों की तैनाती की प्रक्रिया भी चल रही है.

डिपो से शुरू नहीं हुआ बसों का संचालन.

डिपो में स्टेशन अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. एक लिपिक, एक वर्कशॉप कर्मचारी और पांच चालक-परिचालकों की तैनाती भी हो गई है. रोडवेज वर्कशॉप के लिए उपकरण खरीद का काम भी चल रहा है. डिपो के कंप्यूटरीकरण के लिए भी कार्रवाई भी चल रही है. कंप्यूटरीकृत होने के बाद ही डिपो का कामकाज पूरी तरह से सुचारू हो सकेगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के 19वें बस डिपो बागेश्वर का CM धामी ने किया लोकार्पण, जनता को दी ये सौगातें

बागेश्वर बस डिपो से 21 बसों का होगा संचालनःबागेश्वर बस डिपो से 21 बसों का संचालन किया जाना है. जिनके लिए 50 से ज्यादा चालक और परिचालकों की तैनाती की जानी है. जिनमें अल्मोड़ा डिपो से पांच, पिथौरागढ़ डिपो से 27 चालक और परिचालकों के स्थानांतरित होने की सूची आ गई है. देहरादून डिपो, भवाली डिपो समेत अन्य डिपो से भी चालक और परिचालक आएंगे. हालांकि, अभी इन डिपो से आने वालों की सूची का इंतजार है.

उत्तराखंड का 19वां रोडवेज बस डिपो है बागेश्वरःवहीं, जब इसका उद्घाटन किया गया था, तब ये कह कर इसे प्रचारित किया जा रहा था कि डिपो उद्घाटन के दूसरे दिन से ही संचालित हो जाएगा. सभी जगहों से बसों व कर्मचारियों के आने की बात कही जा रही थी, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. बता दें कि उत्तराखंड में अभीतक 18 बस डिपो थे. इसमें अब बागेश्वर बस डिपो (Bageshwar Bus Depot) भी शामिल हो गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में बस डिपो की संख्या 19 हो गई है.

Last Updated :Sep 16, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details