उत्तराखंड

uttarakhand

कल्याण अस्पताल पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप, जांच की मांग

By

Published : Jun 17, 2021, 6:54 PM IST

कल्याण हॉस्पिटल पर फिर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है. परिजनों ने जांच और कार्रवाई की मांग की है.

कल्याम
कल्याम

बागेश्वरःजिला मुख्यालय के पास द्यांगण में स्थित कल्याण अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज को रेफर करने पर परिजन भड़क गए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने बगैर बताए मरीज को हायर सेंटर रेफर करने पर नाराजगी जताई. परिजन अब जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

मरीज की परिजन रजनी ने बताया कि 38 साल के मनोज कुमार को किडनी में पथरी की शिकायत थी. तीन दिन पहले उन्हें द्यांगण स्थित कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. बुधवार को उनका ऑपरेशन किया गया. गुरुवार को उन्हें परिजनों को बिना बताए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

कल्याण अस्पताल पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ेंः गजब: बिना आंखों के डॉक्टर के ही बनाए जा रहे डीएल के लिए मेडिकल

ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने बताया कि इनका यदि समय पर ऑपरेशन नहीं हुआ तो किडनी को खतरा हो सकता है. डॉक्टर की राय पर ऑपरेशन किया. अब मामला गंभीर बता रहे हैं. उनका पहले भी चार बार ऑपरेशन हो चुका है. अब डॉक्टर ऑक्सीजन लेवल कम होने और वेंटिलेटर की बात कर रहे हैं. जब अस्पताल के पास पूरी व्यवस्था नहीं है. तो मरीजों का ऑपरेशन नहीं करना चाहिए. मरीज का पूरा खर्चा अब अस्पताल को उठाना चाहिए. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

उधर अस्पताल के सर्जन डॉ. महेंद्र कटारिया ने बताया कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है. उन्हें वेंटिलेटर में रखा जाना है. परिजनों को इसकी जानकारी दी है. साथ में दो लोग वहां गए हैं. अस्पताल किसी तरह की मनमर्जी नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details