उत्तराखंड

uttarakhand

घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर जंगल में जाकर खाया जहर

By

Published : Aug 20, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 4:53 PM IST

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक हिलाकर रख देने वाली घटना हुई है. एक सिरफिरे ने युवती को घर में घुसकर चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया. युवती को जबतक अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती पर जानलेवा हमले के बाद युवक ने भी जहर पीकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

almora news
युवती को उतारा मौत के घाट.

अल्मोड़ा:सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे युवक ने एक 19 वर्षीय युवती को दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी जहर खा लिया. उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने पंचनामा भरकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सोमेश्वर के चनौदा में बीते गुरुवार (19 अगस्त) को दीपक सिंह भंडारी स्कूटी लेकर अंजलि के घर पहुंचा और सीधे उसके घर की तीसरी मंजिल पर गया. वहां मौजूद अंजलि को उसने चाकू से गोद दिया.

पढ़ें-देहरादून में 550 किलो मिलावटी मावा जब्त, मुजफ्फरनगर में तैयार होता था 'मौत का सामान'

एक तरफा प्यार बनी हत्या की वजह:लड़की ने 9वीं तक ही पढ़ाई की है और वो घर पर ही रहती थी. उसके पिता की गांव में ही चाय की दुकान है. घटना के समय वो घर पर ही सोए हुए थे और 85 वर्षीय दादी थी जो दूसरे कमरे में थी. दादी को ठीक से दिखाई नहीं देता. वहीं, युवती की मां घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी. इसी बीच दोपहर 3 बजे के करीब आरोपी दीपक सिंह भंडारी घर में घुसा. आस-पड़ोस से लोगों ने दीपक को घर में घुसते देखा था, लेकिन वो उसके खतरनाक मंसूबों को भांप नहीं पाए.

खतरनाक मंसूबे लिए पहुंचा घर:पुलिस ने बताया कि दीपक भंडारी लड़की से एकतरफा प्यार करता था. कातिल मंसूबे लिए दीपक भंडारी धड़धड़ाते हुए मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने अंजली पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए. लहूलुहान अंजली की चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो दीपक भाग गया. आस-पड़ोस के लोग आनन-फानन में अंजली को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. क्योंकि अंजली पर जब हमला हुआ और जब वो अस्पताल लाई गई तो तब तक करीब एक घंटे का समय हो चुका था और उससे शरीर से काफी खून बह चुका था. उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दीपक तक कैसे पहुंची पुलिस?उधर, पड़ोसियों ने दीपक को युवती के घर से स्कूटी से कौसानी की ओर भागते देख लिया था. पुलिस उसी आधार पर लड़के को खोजने लगी. इसी बीच दीपक की स्कूटी कांटली के पास दिखाई दी. पास ही दीपक बेहोश हालत में मिला. जहर खाने की आशंका पर उसे कौसानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बागेश्वर भेज दिया गया लेकिन इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बताया जाता है कि दीपक का घर लड़की के घर से करीब 15 किमी दूरी पर कौसानी रोड पर है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details