उत्तराखंड

uttarakhand

CM धामी ने किया लैंडस्लाइड जोन गलोगी बैंड का निरीक्षण, फ्रांस की कंपनी कर सकती है ट्रीटमेंट

By

Published : Sep 2, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 7:57 PM IST

देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग पर बने लैंडस्लाइड जोन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया. सीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को जल्द ही उचित व स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए. इस लैंडस्लाइड जोन पर अक्सर सड़क बंद हो रही है. इस कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गणेश जोशी ने कहा कि फ्रांस की कंपनी से स्लाइड जोन के ट्रीटमेंट के लिए बात की जाएगी.

mussoorie
मसूरी

मसूरीःदेहरादून-मसूरी रोड पर गलोगी बैंड के पास बने भूस्खलन क्षेत्र का सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भूस्खलन की समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि भूस्खलन से रोड बाधित न हो, इसके लिए प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जाए. इसके लिए जिस भी आधुनिक तकनीक की आवश्यकता है, वह की जाए.

उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटक स्थल है. ऐसे में यहां पर मार्ग का बाधित होना पर्यटन व्यवसाय पर प्रभाव डालता है. वहीं, लोगों का कहना है कि पहाड़ के लगातार टूटने से मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

CM धामी ने किया लैंडस्लाइड जोन गलोगी बैंड का निरीक्षण

वहीं, गणेश जोशी का कहना है कि फ्रांस की कंपनी को पहाड़ का ट्रीटमेंट करने में काफी अनुभव है. ऐसे में कंपनी से भी बात की जाएगी, उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट करने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट का काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यौन शोषण मामला: पीड़िता ने CM धामी को लिखा पत्र, MLA महेश नेगी पर कार्रवाई की मांग

बता दें कि विगत कुछ महीनों से मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी बैंड के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे यात्रियों को हर समय दुर्घटना का डर सताता रहता है. साथ ही पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने की वजह से लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है

Last Updated : Sep 2, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details