उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस ने लिया एक्शन

By

Published : Aug 5, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 5:30 PM IST

हल्द्वानी में रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रजिस्ट्रार कानूनगो को तहसील से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि काम करवाने की एवज में रजिस्ट्रार कानूनगो आरके बनवारी लाल ने रिश्वत मांगी थी. बनवारी लाल को ₹10हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

Haldwani News
हल्द्वानी समाचार

हल्द्वानी:आज हल्द्वानी तहसील में विजिलेंस के छापे से हड़कंप मच गया. विजिलेंस की टीम को एक अफसर की रिश्वत लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. आज विजिलेंस ने उस अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद इस रिश्वतखोर अफसर को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

आज अचानक विजिलेंस की टीम हल्द्वानी तहसील पहुंची. टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बनवारी लाल विजिलेंस के जाल में फंस गया. बनवारी लाल को ₹10हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बनवारी लाल पहले भी काफी चर्चित रहे हैं. लोग अक्सर इनकी शिकायत करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर: वन विभाग के कर्मी को रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा, 7 घंटे चली पूछताछ

बताया जा रहा है कि तहसील में तैनात रजिस्टार कानूनगो बनवारी लाल काम के एवज में ₹10,000 की डिमांड कर रहा था. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. टीम ने आज तहसील परिसर में ही रिश्वत लेते हुए रजिस्टार कानूनगो बनवारी लाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसील परिसर में ही गोपनीय पूछताछ कर रही है.

सीओ विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल शिकायतकर्ता से जमीन की रजिस्ट्री के एवज में ₹15000 की डिमांड की थी जिसके बाद पीड़ित ने ₹5000 रिश्वत के तौर पर पहले दे चुका था लेकिन रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा 10 हजार और रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद पीड़ित द्वारा 3 अगस्त को कुमाऊं विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी में रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, विजिलेंस ने पूरे मामले में ट्रेप करते हुए रजिस्टार कानूनगो को उसके कार्यालय में 10 हजार रुपए रिश्वत करते हुए गिरफ्तार किया हैय

Last Updated : Aug 5, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details