उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विकास कार्यों का जायजा लेने निकले विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खाया मिड डे मील

By

Published : Sep 8, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 2:22 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन समस्याओं को दूर करने और चीजों में सुधार के लिए जनप्रतिनिधियों से लगातार एक्टिव होने के लिए कहते हैं. यही वजह है कि बीजेपी विधायक सांसद लगातार एक अलग रूप में नजर आते हैं और ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को वाराणसी में देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा विधायक सौरभ श्रीवास्तव आज सुबह महमूरगंज स्थित कमपोजिट विद्यालय पहुंचे थे. इस प्राथमिक विद्यालय को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने पिछले कार्यकाल में ही गोद लिया था और यहां पर तमाम कार्य भी करवाए थे. सौरभ श्रीवास्तव ने यहां पहले चल रहे विकास कार्यों को देखा और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचा. इस दौरान उन्होंने मिड डे मील खुद बच्चों को दी जाने वाली थाली में लिया और खाया. विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कहना था कि पहले से मिड डे मील की गुटवत्ता में बहुत सुधार हुआ है. इसके लिए लगातार इसकी क्वालिटी को चेक करते रहते हैं.
Last Updated :Sep 8, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details