उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, 10 डॉक्टरों के स्थानांतरण से बिगड़े हालात

By

Published : Jul 20, 2022, 4:03 PM IST

इटावा के जिला अस्पताल (etawah district hospital) में डॉक्टरों की संख्या में कमी (shortage of doctors) आई है. वहीं, दस डॉक्टरों के स्थानांतरण (transfer of doctors) से अस्पताल की हालात और भी बिगड़ गई है. स्थानांतरण होने वाले डॉक्टर्स में लेवल-1 के 3 डॉक्टर, लेवल-2 के एक डॉक्टर, लेवल 3 के तीन डॉक्टर को मिलाकर दस का ट्रांसफर हो गया है. उधर, नए डॉक्टर्स ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है. बुधवार को अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि कई घंटे से अधिक हो गया. लेकिन, डॉक्टर साहब नहीं अब तक नहीं आए है. डॉक्टर साहब की कुर्सी खाली पड़ी हुई है. इस संबंध में सीएमओ भगवान दास का कहना है कि जिला अस्पताल को अस्सी डॉक्टरों की जरूरत है. एक डॉक्टर लेवल 1 के है. लेकिन उन्हें चकरनगर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details