उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बारा-बालाओं के डांस के दौरान युवक ने निकाली विदेशी पिस्टल, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2023, 8:15 PM IST

f

आजमगढ़ः मेंहनगर थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में बार-बालाओं के डांस के दौरान एक युवक का असलहे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 16 जून को कटहन गांव में रोहित सिंह के घर तिलक समारोह का आयोजन था. समारोह में बार-बालाएं डांस कर रही थी. इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और पिस्टल दिखाया, लेकिन पास में बैठे युवक ने उसकी पिस्टल को जेब में रखवा दिया. वहीं, मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्यम सिंह उर्फ छोटू पुत्र सुनील सिंह निवासी कटहन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद की. बरामद पिस्टल यूएसए की बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया. एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर असलहा लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले की जांच मेंहनगर एसएचओ को सौंपी गई थी. जांच के बाद युवक से पूछताछ की गई और उसके कब्जे से 9 एमएम की अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है.
बारा बालाओं के डांस के दौरान युवक ने पिस्टल निकालकर दिखाया जलवा, 

ABOUT THE AUTHOR

...view details