उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अनुप्रिया से मैं बहुत आहत हूं, कहीं ऐसा न हो कि विधानसभा के सामने कोई अनहोनी कर दूं: कृष्णा पटेल

By

Published : Jul 2, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

लखनऊ : अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री और अपनी बेटी अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 'ईटीवी भारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने बेटी को ऐसे संस्कार नहीं दिए थे. पता नहीं उसमें कहां से इस तरह की खराबी आई है. अनुप्रिया से मैं बहुत आहत हूं. इतनी आहत हूं कि कहीं ऐसा न हो कि विधानसभा के सामने कोई ऐसी अनहोनी कर दूं कि अनुप्रिया के लिए दुखदायी हो जाए. वर्चस्व की लड़ाई है परिवार की कोई लड़ाई नहीं है. कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया पटेल के पति और अपने दामाद व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल को भी कटघरे में खड़ा किया है. पेश है अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से खास बातचीत.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details