उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे

By

Published : Aug 19, 2023, 7:06 PM IST

भिड़े प्रधान और पूर्व प्रधान

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के खंडोली गांव में चकरोड पर मिट्टी डलवाने को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान में विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव खंडोली के प्रधान हरेंद्र सिंह ने जुलाई में मनरेगा के तहत चकरोड पर मिट्टी डालने कार्य कराया था. पूर्व प्रधान बलबीर सिंह के खेत से चकरोड पर मिट्टी डाली गई थी. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पूर्व प्रधान ने बिना पैमाइश कराए खेत में चकरोड बनवाने का विरोध किया. लेकिन, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था. शुक्रवार को प्रधान हरेंद्र सिंह का भतीजा प्रशांत कुमार खेत से वापस लौट रहा था. तभी पूर्व प्रधान के परिजन ने प्रशांत कुमार को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलने पर प्रधान अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गया. जिसपर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details