उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेजुबान जानवर की हत्या कर रस्सी से बांधकर घसीटा, कार्रवाई के लिए एनजीओ आया आगे

By

Published : Nov 24, 2021, 10:39 AM IST

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना कैमरे में कैद हुई है. यहां एक युवक ने एक बेजुबान जानवर के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों से पीटकर मौत की नींद सुला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नई राह नई उड़ान जीव सेवा समिति मोके पर पहुंच गयी. जब तक समिति के लोगों ने कुत्ते का हाथ पैर खोले, तब तक कुत्ते की मौत हो चुकी थी. समिति की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे मामले को लेकर सीओ सागर जैन ने बताया कि एक बेजुबान जानवर को लाठी डण्डों से पीट पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है. इस मामले में पशु कूरता अधिनियम के तहत धारा 429 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details