उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने किया दावा, कहा- भाजपा की बनेगी सरकार

By

Published : Mar 10, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

2022 विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. ऐसे में बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर बरेली परसाखेड़ा में मतगणना हो रही है और हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है. बरेली कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव अग्रवाल ने एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए खुद की जीत होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 20 हजार वोटों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन से आगे चल रहे हैं. उनको उम्मीद है कि विधानसभा की जनता का उनको आशीर्वाद मिलेगा, इतना ही नहीं बरेली की 9 की 9 सीटों पर फिर से बीजेपी का कमल खिलेगा. भाजपा उम्मीदवार संजीव अग्रवाल ने कहा कि जनता ने मोदी और योगी के विकास के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है और फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details