उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आईएनएस विक्रांत जलपोत को लेकर कांग्रेस के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा- कांग्रेस इतिहास का पन्ना है

By

Published : Sep 3, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित किया है. भारतीय जनता पार्टी इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया की दिशा में इसे बड़ा कदम मान रहे हैं. वहीं, कांग्रेस इस पूरे मामले पर हमलावर है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके इस उपलब्धि को अकेले बीजेपी की उपलब्धि न बताते हुए 1999 के बाद बनी मिलीजुली सरकारों की उपलब्धि बताया है. इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर महेश शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतिहास का पन्ना है. उन्होंने वाराणसी में एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि आज देश को गर्व है, भारत ने आज इतिहास रचा है. हमारा मालवाहक पोत हमें मिला है. कांग्रेस के लोग हमेशा से यह कहते चले आ रहे हैं कि वह एक पद, एक पेंशन की बात हमेशा से करते आ रहे हैं. जीएसटी की बात तो हमेशा से करते चले आ रहे हैं. लेकिन, वह कहते रह गए और हमारे प्रधानमंत्री ने वह कर दिखाया. यही फर्क है कांग्रेस और हमारी शैली में.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details