उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Hot Air Balloon Festival: काशी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल, सतरंगी नजर आया आसमान, शाम को गुंजायमान होंगे घाट

By

Published : Jan 17, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 1:27 PM IST

वाराणसी में मंगलवार से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हुई. इसमें इंग्लैंड, स्पेन सहित दस देशों के पायलट भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही रोज शाम को काशी के घाट भी सुरों से गुंजायमान होंगे.

हॉट एयर बैलून शो
हॉट एयर बैलून शो

काशी में हॉट एयर बैलून शो

वाराणसी:धर्म नगरी काशी में मंगलवार से चार दिनों के लिए आसमान सतरंगी नजर आया. यहां दस देशों के पायलट काशी में हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे. बीते साल के बाद आज एक बार फिर बनारस में पर्यटन विभाग की तरफ से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इसकी पहली उड़ान आज से शुरू हुई है. इसके बाद काशी का आसमान सतरंगी हो गया है.

बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से शंघाई देशों के मेहमानों के स्वागत के लिए काशी में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के क्रम में आज से बलून एवं बोट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही 4 दिनों तक हर शाम संगीतज्ञ के सुरों से काशी के घाट भी गुंजायमान होंगे.

वाराणसी में दूसरी बार हॉट एयर बैलून फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी इंग्लैंड, स्पेन सहित दस देशों के पायलटों को दी गई है. इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि इस चार दिवसीय बैलून फेस्टिवल में हर दिन कुल 10 हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे. जहां आज पहली उड़ान सेंट्रल बायस स्कूल के मैदान में शुरू हुई. उन्होंने बताया कि शंघाई देशों के मेहमानों के साथ काशी के पर्यटकों को यह फेस्टिवल एक खास एहसास कराएगा. वहीं, इस बारे में बैलून उड़ाने वाले इंग्लैंड के पायलट निशांजु का कहना है कि बनारस में गंगा के ऊपर बैलून उड़ाने में बहुत आनंद आ रहा है. यहां के लोग भी खूब आनंद ले रहे हैं. ये उनके लिए एक खास अनुभव है, जब वो गंगा किनारे इस तरह की उड़ान भर रहे हैं.

एयर बैलून में बैठे काशी के नागरिकों के लिए बेहतरीन अनुभव रहा. एक यात्री ने बताया कि रंग बिरंगे बैलून में सवार होकर काशी को निहारना उनके लिए बेहद नया और आनंदित करने वाला पल रहा है. वो चार दिन के इस फेस्टिवल में अलग-अलग साइट्स से काशी का दीदार आसमान से करेंगे. गौरतलब हो कि आमसान में उड़ रहे ये बैलून जितना इसमें बैठने वालों को आंनद दे रहा था, उतना ही आनंद नीचे से दिखने वालों को भी मिल रहा था. इसके साथ ही गुब्बारों से रंगा आसमान नए एहसास में भी काशी को रंगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:Women IPL in Lucknow: लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम BCCI को आया पसंद

Last Updated : Jan 17, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details