उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवैध शराब और हथियार के खिलाफ पुलिस चलाएगी अभियान : ए. सतीश गणेश

By

Published : Nov 23, 2021, 10:53 PM IST

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए.

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश

वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था और आगामी VVIP दौरे के बारे में चर्चा की गयी. इस बारे में कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. पुलिस कमिश्नर ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा.

बैठक में निम्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी -

1. SC/ST एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समय से निपटारा किया जाए.

2. गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी किया जाए.

3. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक उपनिरीक्षक को नामवार टास्क देकर नियमित रुप से समीक्षा करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाए.

4. अराजक, दबंग, गुण्डा, माफिया आदि को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए.

6. पॉक्सो एक्ट के अभियोगों में प्रभावी कार्रवाई की जाए.

7. यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए.

8. अवैध शराब/अवैध हथियार के खिलाफ अभियान चलाया जाए.


इसे भी पढ़ें- किन्नर समाज ने अखिलेश यादव को सीएम बनने की दी दुआएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details