उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी आने वाले पर्यटकों को स्टेशन पर मिलेगी ये खास सहूलियत

By

Published : Sep 10, 2022, 5:24 PM IST

वाराणसी आने वाले यात्रियों को अब शहर के सभी मुख्य रेलवे स्टेशन में एक खास सहूलियत मिलने जा रही है. आखिर वह सहूलियत क्या है चलिए जानते हैं?

Etv Bharat
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

वाराणसी: काशी की बदलती तस्वीर, विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप ने शहर में पर्यटकों के जमावड़े को बढ़ा दिया है. यही वजह है कि, अब काशी में वीकेंड टूरिज्म (Weekend Tourism in Kashi) तेजी से प्रचलित हो रहा है. काशी आने वाले यात्री व पर्यटकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार और वाराणसी प्रशासन तमाम योजनाओं को भी संचालित कर रही है. इन्हीं में से एक योजना अब बनारस के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द शुरू होने वाली है, जिसके तहत सभी यात्री आसानी से बिना किसी तरह की परेशानी के बनारस का भ्रमण कर सकते हैं.

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आने वाले पर्यटक शहर के अलग-अलग हिस्से में जाने की चाह रखते हैं, लेकिन सही जानकारी न मिलने के कारण वह न सिर्फ परेशान होते हैं, बल्कि उनकी यात्रा भी कई बार जहमत भरी हो जाती है. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि बनारस के सभी मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर एक साइनेज बोर्ड (signage board varanasi) लगा होगा, जो पर्यटकों को न सिर्फ सभी स्थान की जानकारी देगा बल्कि, वहां पर कैसे पहुंचा जाए इसे भी बताएगा.

वाराणसी में साइनेज बोर्ड के बारे में जानकारी देते क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तमान श्रीवास्तव

रेलवे स्टेशन के साइनेज बताएंगे शहर के हिस्सों के पता और किराया

इस साइनेज की सुविधा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, काशी रेलवे स्टेशन पर शुरू की जाएगी. यहां पर रेलवे स्टेशन के बाहर एक बोर्ड लगा होगा, जिसमें शहर के अलग-अलग रूटों और स्थानों की जानकारी लिखी होगी. इसके साथ ही वहां तक जाने के लिए किन साधनों का प्रयोग किया जा सकता है, उन साधनों के लिए कितने पैसे लगेंगे, उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें:वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर फिर से खुली विश्वनाथ धाम ट्रस्ट की हेल्प डेस्क

रेलवे, परिवहन, पर्यटन विभाग को मिली है जिम्मेदारी

आगामी दिनों में लगने वाली साइनेज के सुविधा के बाबात वाराणसी के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिनों अपर मुख्य सचिव नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जहां उन्होंने निर्देश दिया था कि वाराणसी के प्रमुख सभी रेलवे स्टेशन के बाहर रेट बोर्ड प्रीपेड, टैक्सी रूट और शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी को लेकर के बोर्ड लगाया जाए. उन्होंने बताया कि इस बोर्ड को लगाने की जिम्मेदारी रेलवे, पर्यटन, परिवहन विभाग को सौंपी गई है, जिससे कि यात्रियों को समस्याएं न हो. उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रपोजल तैयार किया जा रहा है, जिलाधिकारी से निर्देश मिलने के बाद इसे संचालित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में करोड़ों की हेरिटेज लाइट्स की दशा खराब, अब हो रहा ये इस्तेमाल


ABOUT THE AUTHOR

...view details