उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेरोजगारों के काम की खबर: जैसी स्किल है, वैसी नौकरी खोज रहे तो इस सरकारी पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 6:48 PM IST

Government Employment Opportunities : सेवायोजन कार्यालय की तरफ से https://sewayojan.up.nic.in/ पोर्टल तैयार किया गया है. आईए जानते हैं इस पर कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाते रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए अलग-अलग माध्यम तैयार किए गए हैं. कुछ युवा ऐसे हैं, जिन्हें अपनी स्किल के हिसाब से मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में उन युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने सेवा योजन पोर्टल की शुरुआत की है. युवा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही तमाम रोजगार की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही लगने वाले रोजगार मेला के जरिए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

इस पोर्टल के माध्यम से विभाग द्वारा निकली वैकेंसी पर आवेदन कर सकते हैं. सेवा योजन विभाग अब तक 15 रोजगार मेला भी आयोजित कर चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में सेवा योजन विभाग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान इसमें प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा सामने लाने का मौका मिलता है.

कंपनियां करती हैं कंडीडेट का चयनःजहां कंपनियां बेहतर कंडीडेट का चुनाव करती हैं. वहीं वाराणसी जिले में भी सेवायोजन विभाग ने रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार पाने में मदद की है. विभाग द्वारा वाराणसी की सभी विधानसभाओं में रोजगार मेले का आयोजन करने का प्रयास रहा है. अभी तक सात विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेला लगाया जा चुका है.

चयन होने पर ऑनलाइन इंटरव्यू होगाःरोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया, 'सेवायोजन कार्यालय की तरफ से https://sewayojan.up.nic.in/ पोर्टल तैयार किया गया है. इसके माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद जब हमारे यहां रोजगार मेला लगता है तो उसमें ऑनलाइन प्रतिभाग भी कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का इंटरव्यू ऑनलाइन किया जाएगा. कुछ अभ्यर्थी जो सीधे अखबार के माध्यम से पढ़कर आते हैं वे अपने रेज्यूम के साथ यहां पर भाग ले सकते हैं. समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन हमारे यहां किया जाता रहता है.'

सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरतः'विभाग के पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता बतानी पड़ती है. इसके लिए मार्कशीट, प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ईमेल आईडी के साथ ही मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं. इसके साथ ही समस्या होने पर किसी साइबर कैफे में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर करा सकते हैं.' पोर्टल पर लॉग इन के लिए आपको जॉबसीकर ऑप्शन को चुनना होगा.

सेवायोजन पोर्टल पर कैसे कराएं रजिस्ट्रेशनःअपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर आपको सबसे पहले न्यू अकाउंट पर जाना होगा. यहां पर आपको जॉब सीकर ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको साइन अप का प्रोसेस करना होगा, जिसमें पूरा नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर भरना होगा. इसके साथ ही आपको एक यूजर आईडी भी बनानी होगी. सफलता पूर्वक यूजर आईडी भरने के बाद आप पासवर्ड क्रिएट करेंगे. उसके बाद एक स्वघोषणा को टिक मार्क करना पड़ेगा. फिर आधार वेरीफाई करने के लिए आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. कैप्चा कोड भरना होगा. फिर सबमिट करना होगा. इससे आपका नया अकाउंट बन जाएगा. तब आगे का प्रोसेस होगा.

वाराणसी से 1845 अभ्यर्थियों का हुआ चयनः उनका कहना है, 'महीने में एक बार रोजगार मेले का आयोजन जरूर होता है. अभी तक हमने सात विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया है. इसमें कैंट, पिंडरा, शिवपुर, उत्तरी विधानसभा आदि में रोजगार मेला का आयोजन हुआ. इसमें रोहनिया में अभी इसका आयोजन नहीं किया गया है. वाराणसी में विभाग की तरफ से बड़े स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अभी तक 15 रोजगार मेला का आयोजन किया है. इस मेला के दौरान कुल 1845 अभ्यर्थियों का चयन कराया गया है.' उनका कहना है कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के प्रयास किए जाते रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नामांकन में महिला प्रधान प्रत्याशी से लिया जाए स्वयं काम करने का हलफनामा, पतियों के हस्तक्षेप पर हाईकोर्ट का राज्य निर्वाचन को निर्देश

Last Updated : Nov 29, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details