उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खिड़की काटकर घर में घुसे डकैत, ले गए सात लाख का सामान

By

Published : Nov 25, 2020, 5:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार रात एक घर में डकैत घुस गए. घर में मौजूद लोगों के हाथ-पैर बांधकर सात लाख रुपए से अधिक का सामान व नकद ले गए.

डकैती के बाद फैला सामान
डकैती के बाद फैला सामान

वाराणसीःजिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के लठियां स्थित यश विहार कॉलोनी में मंगलवार रात डकैती की घटना हुई. एक इंजीनियर के घर रसोई की खिड़की काटकर 6-7 डकैत घुस गए. चाकू दिखाकर घर में मौजूद लोगों को बांध दिया. करीब डेढ़ घंटे तक घर में जमकर लूटपाट की और फरार हो गए. पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने अपने मन से तहरीर लिखवाई है.

गुजरात में है इंजीनियर, परिवार यहां पर
राजीव रंजन कुमार गुजरात में इंजीनियर हैं और वहीं रहते हैं. लठियां यश विहार कॉलोनी में उनका घर है. घर पर उनकी पत्नी अनीता सिंह, बेटा शौर्य और मां अवधरजी देवी रहती हैं. अनीता ने बताया कि मंगलवार रात को लगभग 3 बजे के आसपास किचन के रास्ते खिड़की की जाली काटकर डकैत किचन में घुस गए. करीब 6 -7 डकैत बेडरूम में आ गए. डकैतों ने अनीता, उनके बेटे व उनकी सास के हाथ-पैर बांधने के बाद चाकू दिखाकर आलमारी की चाबी ले ली.

ले गए सात लाख से अधिक का सामान
डकैतों ने करीब डेढ़ घंटे तक आलमारी सहित पूरे घर को खंगाला. अनीता ने बताया की डकैत ३ सोने की चेन, १हार, १ मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कान का टाप्स, पायल, घर के सब लोगों के मोबाइल फोन सहित करीब 7 लाख रुपए से अधिक का सामान ले गए. उनके जाने के बाद किसी तरह अपने हाथ पैर खोल कर पड़ोसियों को बताया. पड़ोसी के मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने लिखवाई अपने मन से तहरीर
अनीता का आरोप है कि पुलिस ने अपने मन से तहरीर लिखवाई. उनके बताए आरोपों के अनुसार तहरीर नहीं लिखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details