उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PM Modi Varanasi visit; सीएम योगी बोले, आजादी के बाद पहली सरकार, जिसके एजेंडे में शामिल हुआ गरीब

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:00 PM IST

PM Modi Varanasi Visit : बरकी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी की विकास यात्रा के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज आजादी के बाद देश का पहला कोई प्रधानमंत्री है जो गरीब को अपने एजेंडे में शामिल कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी को 19000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर कई शिलान्यास और उद्घाटन किए. सभी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी गांव में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद थे. सीएम योगी ने मंच से कहा कि बीते 9.5 साल में बदलती हुई काशी को हम सभी ने देखा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि गरीब किसी सरकार के एजेंडे में शामिल हुआ है. सीएम योगी ने काशी को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए काशी वासियों की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्धाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी ने काशी में हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, वाराणसी में आज हजारों करोड़ की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ही मंच पर मौजूद यूपी के मंत्रियों के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी का धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज हम देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. एक नया भारत जिस पर 140 करोड़ का भारतवासी गौरव की अनुभूति कर रहा है, जिसका दुनिया में सम्मान बढ़ा है. जो देश के अंदर आधुनिकतम वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्टर को देख रहा है. अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकता है.

सीएम योगी ने कहा कि, हम भारतवासी इस बात के लिए भी अभिभूत हैं कि पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना है. उसका चेहरा देखकर नहीं बल्कि बिना भेदभाव, योजनाओं की जानकारी के साथ ही उन योजनाओं का लाभ आज मोदी गारंटी के माध्यम से हम सब से सामने देखने को मिल रहा है. पहली बार आपने देश के किसी प्रधानमंत्री को देखा होगा कि आजादी के बाद पहली बार कोई पीएम अंतिम पायदान पर बैठे किसी व्यक्ति के साथ बैठकर के योजनाओं की जानकारी भी ले रहा है और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति को अपनी आंखों से देखकर आगे क्या कुछ किया जाना है. इसके बारे में आगामी कार्य योजना के बारे में भी आपके सामने उपस्थित है.

उन्होंने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सब के सामने है. कल काशी नगर की यात्रा में और आज काशी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी विधानसभा के बरकी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हम सब शामिल हुए हैं. यह पहली बार देखने को मिला है कि देश के अंदर पिछले 9.5 साल में जो परिवर्तन देखने को मिला है. यह परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है.

यह नया भारत मोदी की गारंटी का भारत है. यह नया भारत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक को देने की गारंटी देता है. यही गारंटी ही मोदीजी की गारंटी है, जिसको लेकर विकसित भारत के संकल्प को लेकर यह गाड़ी देश के गांव-गांव में आगे बढ़ रही है. यह गाड़ी लाभार्थियों के साथ संवाद करने की गाड़ी बन रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2047 में जाते-जाते हम भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करके एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे. इस विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ हम सब अपने नागरिक कर्तव्य के साथ जुड़कर इस संकल्प को सफल बनाने में योगदान दें. आज प्रधानमंत्री मोदी 19000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए स्वयं काशी में पधारे हैं. आपने पिछले 9 साल में बदलती हुई काशी को देखा है. एक नई काशी. अपनी पुरातन सांस्कृति वैभव को समेटे हुए एक नए कलेवर के साथ काशी का दर्शन दुनिया कर रही है. उसी काशी के साथ आज 19000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन परियोजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्टर है, ओवरब्रिज है, सड़कों के चौड़ीकरण के हैं, रेलवे के हैं, स्वास्थ्य के हैं, शिक्षा के हैं, आम नागरिक से जुड़ी हुई तमाम योजनाएं हैं. उन सभी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का काशी में आगमन हुआ है. सभी काशी वासियों और प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी के इस प्रवास के लिए और इस सौगात और उपहार के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत करता हूं. उन्होंने मंच से ही आई हुई जनता से अपील की कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा में सहयोगी बनें और जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें लाभ दिलाया जाए.

ये भी पढ़ेंः पीएम ने काशी को दी 19 हजार करोड़ की सौगात, बोले- मोदी गारंटी वाली गाड़ी हिट हो गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details