ETV Bharat / bharat

पीएम ने काशी में दी 19 हजार करोड़ की सौगात, बोले- मोदी गारंटी वाली गाड़ी हिट हो गई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 5:23 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi visit) वाराणसी दौरे पर हैं. यहां उन्होंने विश्व के सबसे बड़े साधना केंद्र स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण किया. इसके बाद बरकी गांव में पीएम ने पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ की परियोजाओं की सौगात दी. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.

रुि्र
ुि्र

  • डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है। आज काशी में हो रहे विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण से पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश के मेरे परिवारजनों का जीवन और आसान होगा। https://t.co/lTyJkk89Z8

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाराणसी : काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे का आज अंतिम दिन है. सोमवार को उन्होंने बरकी गांव में काशी को 19 हजार करोड़ की सौगात देते हुए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके अलावा वंदे भारत और मेमू ट्रेन के संचालन की भी घोषणा की. पीएम ने इस मौके पर बरेका में तैयार 10 हजार वां इंजन देश को समर्पित किया. बरकी गांव में उन्होंने खिलाड़ियों और ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात की

पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय काशी दौरे के अंतिम दिन सोमवार को 19 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

भोजपुरी में की संबोधन की शुरुआत , बोले- काशी के लोगन के हमार प्रणाम बा

नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव के उदघोष के साथ पीएम मोदी ने अपना उद्बोधन शुरू किया. फिर उन्होंने भोजुपरी में अपनी बात कहनी शुरू की. बोले-बाबा शिव के पावन धरती पर आप सब काशी के लोगन के हमार प्रणाम बा. मेरे काशी के लोगों के इस जोश ने सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा दी है. का कहल जाला... जिया राजा बनारस.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम बोले- हम देव दीपावली पर काशी में न रहिला, बाकी काशी के लोग कुल रिकॉर्ड तोड़ देहलन. आप सोच रहे होंगे कि सब अच्छा था फिर भी शिकायत क्यों. तो हम घर के हैं, जब आए थे हम दो साल पहले, उन रिकॉर्ड को भी आपने तोड़ दिया, तो हम शिकायत करेंगे ही. काशी के गौरव का जब दुनिया गुणगान करती है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होती है. महादेव के काशी की मैं जितनी सेवा कर पाऊं वो कम है. मेरे परिवारजनों जब काशी का विकास होता है, तब यूपी का विकास होता है. जब यूपी का विकास होता है तब देश का विकास होता है. आज की 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात इस क्षेत्र के विकास की गति को और मजबूत करेंगी. कल शाम को मुझे संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला था, आज वन्दे भारत व मेमू ट्रेन को. इससे बहुत लाभ होगा. इन सभी विकास कार्यों के लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सारा देश विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्रतिबद्ध

पीएम मोदी ने कहा कि आज सारा देश विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है. हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं. काशी में मुझे भी इस यात्रा में हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है. इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसे देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कह रहे हैं. आप सब जानते हैं न, पहले गरीब सरकार के पास योजनाओं के लिए चक्कर लगाता था, लेकिन अब सरकार लोगों के पास जा रही है. ये मोदी गारंटी वाली गाड़ी हिट हो गई है. हमारी कोशिश है कि कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे है. इस अभियान से सबसे बड़ी चीज लोगों का विशवास मिला है. जिन्हें लाभ मिला, उन्हें विश्वास है कि अब जीवन बेहतर होगा, जो वंचित हैं उन्हें भरोसा है हमें लाभ जरूर मिलेगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

2047 तक भारत होगा विकसित देश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस विश्वास ने ये भी भरोसा दिया है कि 2047 तक भारत विकसित होकर रहेगा. इनसे मुझे भी लाभ मिलता है. मैं दो दिन के प्रवास में बच्चियों से मिला. उनका आत्मविश्वास देखकर अच्छा लगा. आज बहन चंदा का भाषण सुनकर भी अच्छा लगा. लखपति दीदी से पूछा तो बताया कि हमारे समूह में और भी लोग लखपति हो गए हैं. इस यात्रा ने मुझे लोगों को जानने-समझने का मौका दिया है. ये विकसित भारत संकल्प यात्रा हम जैसे लोगों के लिए एजुकेशन की चलती-फिरती यूनिवर्सिटी है. मैंने दो दिन में इतना सीखा है, मेरा जीवन धन्य हो गया है.

13 करोड़ से ज्यादा लोग आए काशी

पीएम ने कहा कि विश्वनाथधाम का भव्य स्वरूप बनने के बाद 13 करोड़ से ज्यादा लोग यहां आ चुके हैं. जब पर्यटक आता है तो कुछ न कुछ देके जाता है. ये सब काशी के लोगों के पास आता है. मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था, कम से कम अपने 15 शहरों में जाना चाहिए. पहले लोग विदेश जाते थे, अब अपने देश में जा रहे हैं. बनारस में पर्यटकों के आने से काशी के लोगों को फायदा मिला है.

पीएम रे कहा कि रेल कनेक्टिविटी के लिए भी आज बड़ा दिन है, गुड्स ट्रेन की सौगात से कोयला, कच्चा माल आना आसान हो जाएगा. इससे यहां की उपज को पूर्वी भारत और विदेशों में भेजने में भी मदद मिलेगी. आज 10 हजारवें इंजन से मेक इन इंडिया भी सशक्त हो रहा है. मुझे खुशी है डबल इंजन की सरकार में यूपी सौर ऊर्जा पर भी कम कर रहा है. इसके साथ पूर्वी यूपी में पेट्रोलियम से जुड़ा सशक्त नेटवर्क भी तैयार किया जा रहा है.

प्राकृतिक खेती पर जोर दे रही सरकार

पीएम मोदी ने कहा- विकसित भारत के लिए नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसानों का विकसित होने जरूरी है. ये अगर सशक्त हो गए तो देश सशक्त हो जाएगा. हमारी सरकार प्राकृतिक खेती पर जोर दे रही है. ड्रोन हमारी कृषि व्यवस्था में मददगार साबित हो रहा है. स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. वह दिन दूर नहीं, जब काशी की बेटियां ड्रोन क्षेत्र में धूम मचाएंगी. पीएम बोले- बनारस डेयरी किसानन बदे वरदान साबित भइल बा. इस कार्यक्रम में बनारस डेयरी ने आज यूपी के किसानों के खाते में 100 करोड़ रुपये जमा कराए हैं. लाभ पाने वालों को मैं बधाई देता हूं. दशकों से पुर्वांचल का इलाका उपेक्षित रहा है. महादेव के आशीर्वाद से मोदी काम कर रहा है. चुनाव आने वाला है, तीसरी बार में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. पीएम ने हर-हर महादेव से उद्बोधन समाप्त किया.

सीएम योगी ने कहा- विकसित यात्रा से जुड़ें लोग

सीएम योगी ने कहा- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक विजय के बाद पीएम मोदी का काशी में आगमन हुआ है. मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के साथ प्रधानमन्त्री का स्वागत करता हूं. आज पीएम काशी में हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने आए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक नई सोच को लेकर चल रहा है. आजादी के बाद किसी पीएम को पहली बार देखा होगा जो समाज के आखिरी पायदान के लोगों साथ बैठकर योजनाओं के लाभ और बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहा है. अनुरोध है कि भारत विकसित यात्रा की गाड़ी गांव-गांव जा रही है तो उस अभियान में सभी लोग जुड़ें.

स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण किया

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े साधना केंद्र स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. लगभग 3:30 बजे पीएम मोदी वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम ने अपने भाषण में मंदिर की योग परंपरा का जिक्र करते हुए सद्गुरु सदाफलदेव को नमन किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां होने वाला 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ भारत के विकास का वाहक बनेगा.

इन योजनाओं का पीएम ने किया शिलान्यास

4000 करोड़ से चित्रकूट में 800 मेगावाट का सोलर पार्क, 1076 करोड़ से मिर्जापुर में न्यू पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल, 1971.91 करोड़ से वाराणसी-भदोही 4 लेन चौड़ीकरण, 279.86 करोड़ से जल जीवन मिशन ग्रामीण की 69 परियोजनाएं, 119.74 करोड़ से बीएचयू के ट्रामा सेंटर में 150 बेड का क्रिटिकल केयर अस्पताल, 84.79 करोड़ से पीडब्ल्यूडी की 13 सड़कों का चौड़ीकरण, 138.77 करोड़ से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय, 15 करोड़ से 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास, 14.40 करोड़ से अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे, 14.41 करोड़ से नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे, 4.71 करोड़ से ग्राम पिसौर, शिवपुर में कल्याण मंडप, 13.55 करोड़ से आईटीआई करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण, 3.55 करोड़ से महिला आईटीआई चौकाघाट में प्रशिक्षण, 12.91 करोड़ से सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास.

इन 23 परियोजनाओं का लोकार्पण

1.16 करोड़ से राजकीय महिला डिग्री कालेज बरेका में शिक्षण कक्ष व प्रयोगशाला, 166.14 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर मार्ग 4 लेन सड़क, 93.15 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर मार्ग पर 4 लेन आरओबी, 39 करोड़ से 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण, 7.30 करोड़ से कैथी में मार्कण्डेय महादेव घाट से संगम घाट तक पहुंच मार्ग, 8.09 करोड़ से शिवपुर में ड्रग वेयर हाउस, 5.72 करोड़ से जिला चिकित्सालय, 1.15 करोड़ से डायट वाराणसी में ऑडिटोरियम एवं प्रशिक्षण भवन, 10.02 करोड़ से पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड की बैरक, 7.44 करोड़ से पुलिस लाइन में 150 बेड की बैरक, 5.07 करोड़ से वाराणसी के लिए यूनिफाइड टूरिस्ट पास, 2.25 करोड़ से वाराणसी सूचना वेब पोर्टल, 1.84 करोड़ से वाराणसी के 9 स्थानों पर स्मार्ट बस शेल्ट, 109 करोड़ से न्यू पीडीडीयू जंक्शन न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 564 करोड़ से बलिया-गाजीपुर दोहरीकरण, 213 करोड़ से इंदारा दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन, 80 करोड़ से जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के बीच नई बाईपास कॉर्ड लाइन, 2.23 करोड़ कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारी भवन, 67.74 करोड़ से अलईपुर में 132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र, 8.41 करोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट पर टर्न पैड एवं लिंक टैक्सी ट्रैक, 6.89 करोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट पर फायर स्टेशन, 319 करोड़ से बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधा.

यह भी पढ़ें : बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

Last Updated : Dec 18, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.