उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सड़क निर्माण में लाल बालू की जगह मिट्टी लगाने पर भड़के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, फोन पर अफसरों को सुनाई खरी-खोटी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 5:27 PM IST

वाराणसी कैंट से भाजपा विधायक(BJP MLA from Varanasi Cantt.) अपने ही सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ(corruption in road construction) भड़क उठे. सड़क निर्माण में लाल बालू की जगह अधिकारियों व ठेकेदारों ने मिट्टी लगा दी. जिसके बाद विधायक ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

भड़के विधायक सौरभ श्रीवास्तव
भड़के विधायक सौरभ श्रीवास्तव

सड़क निर्माण में लाल बालू की जगह मिट्टी लगाने पर भड़के विधायक सौरभ श्रीवास्तव

वाराणसी:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अधिकरियों के खिलाफ उनके ही एक विधायक ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़क निर्माण के दौरान किस तरह से इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार मिलकर सड़क निर्माण के दौरान बड़ा खेल कर रहे हैं. वह जब भाजापा विधायक सौरव श्रीवास्तव ने पकड़ा तो हड़कंप मच गया.

विधायक ने वीडियो बनाकर किया शेयरःविधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की हकीकत जाननी शुरू की, तो परतदार परत सारी हकीकत सामने आने लगी. सौरव श्रीवास्तव ने खुद अपना वीडियो इस दौरान बनवाकर साझा किया है. सौरभ इसमें फोन पर अधिकारियों से बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वह काफी नाराज है। फोन पर वह कहते नजर आ रहे हैं कि भ्रष्टाचार की हद है. बिना सूचना के लाल बालू की जगह मिट्टी और सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है और इसलिए "मैं इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, एकसईएन और एई और सभी उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा", जो इस सड़क निर्माण से जुड़े हुए हैं.

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर भड़के विधायक
लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे अधिकारीः सौरभ श्रीवास्तव हाथ में मटेरियल लेकर नगर आयुक्त को संबोधित करते हुए दिखाई भी दिए. उनका कहना है कि नगर आयुक्त को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है. वह देखें कि ठेकेदार और उनके अधिकारी किस तरह से सड़क निर्माण में बड़ा खेल कर रहे हैं. धांधली की हद है सड़क निर्माण में सिर्फ मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जो कहीं से भी सही नहीं है. आंखों में धूल झोंक कर लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का काम यह अधिकारी कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि वह सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

साकेत नगर में सड़क निर्माण में हो रही धांधलीःगौरतलब है कि सौरभ श्रीवास्तव काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन इस तरह की चीजों में शामिल दिखाई देते हैं. सौरभ श्रीवास्तव ने शहर के साकेत नगर में सड़क निर्माण के दौरान जिस तरह से बड़ी धांधली पकड़ी है. वह निश्चित तौर पर अन्य विधायकों के लिए भी नजीर है. उन्हें भी अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी इस तरह करनी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार उजागर हो सके. सौरभ श्रीवास्तव से फोन पर हुई बातचीत में उनका कहना था कि उन्होंने नगर आयुक्त से बातचीत की है. निर्माण कार्य कर रही संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा है. पुलिस की तरफ से जो भी कार्रवाई हो मुझे उससे मतलब नहीं हैं. वह तो एएफआईआर जरूर दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर बदली काशी की तस्वीर, पिछले कार्यों को प्राथमिकता पर किया पूरा

यह भी पढ़ें: वाराणसी की हुकुलगंज रोड पर लीकेज से हुए गढ्ढे बने मुसीबत, रोजाना वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details