उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राहुल गांधी जितना भी बोल लें, कभी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री: केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Aug 9, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 4:35 PM IST

श्रीकांत त्यागी की तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ वायरल हो रही है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई भी किसी के साथ तस्वीर खिंचवा लेता है. आप भी मेरे साथ तस्वीर खिंचवा लीजिए. कोई गलत काम कर लीजिए, तो गलती मेरे नाम थोड़ी ना थोप दी जाएगी.

Etv Bharat
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य

वाराणसी:भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी कौन सी बड़ी बात है. कोई अपराध करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा होगा और उसकी गिरफ्तारी भी होगी. उत्तर प्रदेश में कोई अपराधी नहीं बच सकता है.

केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़े-भाजपा ने पिछड़ों का बढ़ाया सम्मान : सांसद के लक्ष्मण

इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत का दावा किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 से भी बड़ी जीत हम लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगी. राहुल गांधी चाहे जो भी कहें, जो भी बोलें लेकिन वह प्रधानमंत्री कभी भी बनने वाले नहीं हैं.

मीडिया से बातचीत करते केशव मौर्य.

प्रियंका गांधी की तरफ से नोएडा में तथाकथित बीजेपी नेता त्यागी के साथ केशव प्रसाद मौर्या की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के सवाल उन्होंने कहा कि आप सार्वजनिक जीवन में बहुत लोगों से मिलते हैं. बहुत लोग आपके साथ फोटो लेते हैं, बुके देते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर गलत के साथ आप खड़े है. बीजेपी ने ऐसे गलत लोगों का न साथ देती है ना ऐसे गलत लोगों से कोई रिश्ता रखती है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 9, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details