उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 28 लाख का गोल्ड

By

Published : Dec 3, 2022, 5:05 PM IST

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड कस्टम विभाग ने 28 लाख का गोल्ड बरामद किया है.

वाराणसी एयरपोर्ट
वाराणसी एयरपोर्ट

वाराणसी: जनपद के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर गोल्ड तस्करी करने वाले गिरोह का कस्टम विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया है. कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपये का गोल्ड, 11 आईफोन और 2 स्मार्ट वॉच भी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान IS-184 से वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया था. सटीक सूचना के आधार पर एयरपोर्ट की मेन टर्मिनल बिल्डिंग में मौजूद कस्टम विभाग की टीम ने दोनों पैसेंजर की तलाशी ली. इस दौरान दौरान मोहम्मद नवी के बैग से 28 लाख रुपये का 521 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ. साथ ही, मोहम्मद कलीम के बैग से 12 लाख रुपये के 11 आईफोन और 2 स्मार्ट वॉच भी मिली है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों का नाम, पता और विवरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की गई है. नए नियम के अनुसार, 50 लाख रुपए से ज्यादा की सामग्री होने पर विदेश से आने वाले यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है. इस केस में ऐसा नहीं था. इसलिए दोनों के पास से बरामद विदेशी सामग्री जब्त कर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें-आयुष एडमिशन घोटाला, गोआ ट्रिप से लेकर अधिकारियों को देता था महंगे गिफ्ट, STF ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details