उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में धान के खेत में मिला अज्ञात युवक का शव

By

Published : Sep 4, 2022, 8:20 PM IST

वाराणसी के भैठौली गांव के नंद घर के समीप धान के खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
अज्ञात युवक का शव

वाराणसी:जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र (Cholapur Police Station Area) के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भैठौली गांव के नंद घर के समीप धान के खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना चोलापुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुटी गई.

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर युवक का शव मिला है उसके बगल में रोड किनारे कुश लगा हुआ था, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि युवक मौत के पहले इसी जगह छटपटाया होगा.

यह भी पढ़ें-आनंद कुमार बजरंग पूनिया के साथ विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए अमेरिका रवाना

वहीं, कुछ ग्रामीणों ने युवक के नशे में होने की आशंका जाहिर कि है तो कुछ ने हार्ट अटैक और जहर पीने से मौत होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं. बरहाल पुलिस के मुताबिक युवक के मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details