उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में शादी के दौरान तमंचे पर डिस्को, फायरिंग में बाराती घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 1:00 PM IST

फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में डीजे डांस के दौरान हर्ष फायरिंग (Harsh Firing During DJ Dance) में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ि
ि

सीओ ने बताया.

फिरोजाबादःउत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रविवार की रात एक शादी समारोह में फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. यहां रामगढ़ थाना क्षेत्र में डीजे डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चनौरा स्थित एक मैरिज होम का है. यहां रविवार रात आगरा जनपद से एक बारात आई थी. बारात में आये वर पक्ष का दुल्हन पक्ष की ओर से रस्में चलाई जा रही थी. बाराती और घराती डीजे पर डांस कर रहे थे. शादी समारोह में वर पक्ष की ओर से आया अभिषेक नामक युवक खड़ा था. इसी दौरान एक युवक की फायरिंग में अभिषेक को गोली लग गई. गोली लगने से अभिषेक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. देखते ही देखते बाराती और घराती में हड़कंप मच गया. शादी समारोह में आए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.


इस पूरे मामले में सीओ अनिवेश कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनौरा गांव में आगरा से एक बारात आई थी. इस बारात में अभिषेक नाम के युवक को गोली लगी है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी में हुई जमकर मारपीट, एसएसपी ने 5 को किया निलंबित

यह भी पढे़ं- दारोगा का दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, एएसपी ने लिया ये एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details