दारोगा का दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, एएसपी ने लिया ये एक्शन
Published: Nov 20, 2023, 7:42 AM


दारोगा का दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, एएसपी ने लिया ये एक्शन
Published: Nov 20, 2023, 7:42 AM

हरदोई में दारोगा (Inspector in Harodoi ) का टहल-टहल कर दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने जांच का आदेश दिया है.
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में यूपी पुलिस के एक दारोगा का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. दारोगा एक दुकानदार से रिश्वत मांग रहे हैं. एएसपी पूर्वी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का है. यहां तैनात एक दारोगा का दुकानदारों से टहल-टहल कर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. वायरल वीडियो में दरोगा मात्र 100 रुपये रिश्वत मांग रहा है. . इस दौरान किसी ने दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार दारोगा को रिश्वत लेने के मामले में एकबार निलंबित कर दिया गया था.
इस पूरे मामले में एएसपी पूर्वी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात दारोगा असगर अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह दुकानदारों से रिश्वत की मांग कर रहे हैं. वीडियो में रिश्वत की बात सुनाई दे रही है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पूर्व में भी दारोगा को रिश्वत के ही मामले में निलंबित किया जा चुका है.
