उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काशी में BJP का आधी आबादी पर बड़ा दांव, ऐसे जोड़ेगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 8:34 AM IST

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए बीजेपी (BJP) ने काशी (Kashi) के लिए खास रणनीति तैयार की है. यह रणनीति क्या है और इसे बीजेपी किस तरह अंजाम देने वाली है चलिए जानते हैं इस खास खबर में.

Etv bharat
Etv bharat

भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने दी यह जानकारी.

वाराणसी:भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिलाओं के मोर्चे पर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) की तैयारी को पूरा करने पर जोर दे रही है. आधी आबादी के बल पर बड़ी जीत हासिल करने की तैयारी में प्रधानमंत्री मोदी का मास्टर प्लान कितना सार्थक सिद्ध होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन आधी आबादी को आरक्षण देने का कानून पास करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की भागीदारी हर मोर्चे पर सुनिश्चित करने के लिए प्लानिंग कर रही है. उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से महिलाओं को साधने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 18 ऐसे अभियानों की शुरुआत करने जा रही है जिसका सीधे तौर पर महिलाओं से कनेक्शन होगा. इस पूरे अभियान की जिम्मेदारी महिला मोर्चा को सौंपी गई है. इसके अलावा 17 ऐसे अभियान हैं, जो महिलाओं को महिलाओं से जोड़ते हुए समाज में एक नया मैसेज देने के प्रयासों के तहत हर वार्ड हर बूथ स्तर पर किए जाएंगे.

काशी के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारी.



पूर्वांचल से इस अभियान की शुरुआत करने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया को मिली है. नम्रता बताती हैं कि भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद प्रधानमंत्री मोदी के काशी क्षेत्र से लिंक होने वाली 13 लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली समस्त विधानसभाओं हर वार्ड हर बूथ स्तर पर महिला मोर्चा पीएम मोदी के आधी आबादी आरक्षण कानून के पास होने के बाद महिलाओं तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जगह-जगह से महिलाओं को एकजुट करते हुए कई कार्यकर्ता सम्मेलनों को चलाने के अलावा कई अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे.



2014 से पहले और बाद का भारत अभियान की शुरुआत में हर स्कूल कॉलेज में पहुंचकर महिला वोटर (Female Voter) से जुड़ने का प्रयास क्विज कांटेस्ट से लेकर अलग-अलग स्तर पर प्रतियोगिताओं के जरिए होगा. इसमें रंगोली बनाने से लेकर अन्य कई तरह के कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके अलावा 30 ऐसे जिले चिन्हित किए गए हैं जहां पर महिलाओं की भागीदारी वोटर के मामले में कम रहती है. इन जगहों पर प्रवास के साथ ही महिला वोटर को जगाने का काम भी महिला शक्ति करेगी. इसके अतिरिक्त वोटर चेतना अभियान, सेल्फी विद लाभार्थी अभियान, कमल मित्र अभियान, स्मार्ट महिला सम्मेलन अभियान, नए वोटर अभियान, नवयुवती सम्मेलन अभियान, महिला हॉस्टल विजिट अभियान, कन्या पूजन जो नवरात्रि में आयोजित होगा. कमल सखी सम्मेलन अभियान और वूमेन ट्रैवलर संपर्क अभियान के अलावा स्पोर्ट्स वूमेन समूह संपर्क अभियान और ट्रांसजेंडर अभियान के जरिए भाजपा महिला मोर्चा बड़ी तैयारी करेगी.


उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ महिलाओं को एकजुट करने और वोटर के रूप में ज्यादा से ज्यादा उनकी हिस्सेदारी चुनावों के दौरान सामने लाने की तैयारी कर रही है. इस पूरी प्लानिंग को धरातल पर उतरने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है. इसमें कई सीनियर महिला नेताओं को शामिल किया गया है. अनुभवी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक-एक अभियान का प्रमुख बनाकर उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो यह तय करेगा कि कार्यकर्ता कितने तैयार हैं. इससे महिलाओं की भागीदारी के साथ ही भाजपा अपने संगठन की तैयारी को भी आने का काम करेगी.

इन 18 अभियानों की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है. महिला वोटर से जुड़ने के लिए संगठन स्मार्ट महिलाओं की एक लिस्ट अलग तैयार कर रहा है. इसमें तकनीकी तौर पर मजबूत महिलाओं की टीम बनाने का काम भी किया जाएगा और उनके साथ सम्मेलन करके सोशल मीडिया के जरिए भाजपा के द्वारा महिलाओं के लिए किया जा रहे प्रयासों का प्रचार प्रसार होगा. कुल मिलाकर भाजपा 18 अभियानों के बल पर एक मास्टर प्लान तैयार करके आधी आबादी को आगे बढ़ते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की तैयारी में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी: बीजेपी ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

ये भी पढ़ेंः वाराणसी: बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details