ETV Bharat / state

वाराणसी: बीजेपी ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 2:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ भारत रत्न पंडित मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान वंदे मातरम के साथ-साथ गांधी जी अमर रहें के नारों की गूंज सुनाई दी.

बीजेपी ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा.

वाराणसी: जिले में शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र से गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ-साथ गांधी जी अमर रहें के नारों की गूंज सुनाई दी.

बीजेपी ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा.

गांधी संकल्प यात्रा जिले के 10 विधानसभा में पूरे तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान छोटी-छोटी सभाओं का आयोजन किया जाएगा. जगह-जगह गोष्टियां की जाएंगी. इसके अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने के साथ पीएम मोदी का भी सपना साकार हो.

यह भी पढ़ें: अजय कुमार लल्लू का दावा, 'उपचुनाव में फिर पाएंगे जनाधार'

बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का समारोह मनाया जा रहा है, जिसकों लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है.

गांधी संकल्प यात्रा तीन दिनों तक कैंट विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर जाएगी. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.
-सौरभ श्रीवास्तव, बीजेपी विधायक

Intro:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है ऐसे में आज जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा निकाला गया जो लंका स्थित महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसका शुभारंभ किया गया। वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ गांधीजी अमर रहे के नारों के साथ यात्रा कैंट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए निकली।

Body:गांधी संकल्प यात्रा जिले के 10 विधानसभा में पूरे 3 दिनों तक चलेगी जो भी लोग यात्रा में शामिल होंगे व रात्रि विश्राम भी विभिन्न स्थानों पर करेंगे उसके साथ इस यात्रा में लोगों को गांधी के प्रति उनके क्या उद्देश्य थे स्वच्छ भारत की उनकी परिकल्पना को साकार करने के लिए या यात्रा निकाला जा रहा है।

Conclusion:सौरभ श्रीवास्तव ने बताया गांधी संकल्प यात्रा आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हम इसका शुभारंभ कर रहे हैं यह यात्रा 3 दिनों तक मेरे कैंट विधानसभा विभिन्न स्थानों पर जाएगी हम वहां छोटे-छोटे सभा करेंगे गोष्टी करेंगे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ देश की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि हमारा भारत स्वच्छ और स्वस्थ रहें इसी कामना के साथ यह रैली निकाली जा रही है।

बाईट :-- सौरभ श्रीवास्तव,विधायक,

आशुतोष उपाध्याय, वाराणासी
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.