उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज, अफसरों ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 4, 2022, 8:17 PM IST

उन्नाव में बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. अफसरों ने सोमवार को कार्यों का निरीक्षण किया.

Etv bharat
बाढ़ से बचाव के लिए कराए जा रहे काम की प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

उन्नावःजिले में सोमवार को प्रमुख सचिव सिंचाई ने डीएम के साथ गंगा में कटान रोकने के कार्य का जायजा लिया. कटान रोकने को बस्ती के सामने डाले गये जिओ ट्यूब की प्रमुख सचिव ने प्रगति देखी.

रविदास नगर बस्ती को इस बार कटान से बचाने के लिये डीएम के निर्देश पर उन्नाव शारदा नहर सिंचाई खंड पिछले एक माह से जिओ ट्यूब डालने के साथ ही परक्यूपाइन डालने का काम हो रहा है. यह कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. सिंचाई विभाग प्रमुख सचिव अनिल गर्ग, डीएम रवीन्द्र कुमार, एक्सईएन शारदा नहर खंड के साथ कार्यस्थल पर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया.

बताया गया कि रविदास नगर बस्ती के सामने पिछले कई सालों से गंगा की कटान होने के कारण कई मकान, खेतिहर भूमि, अमरूद के बाग, मंदिर बाढ़ में समा चुका है. सिंचाई विभाग ने रविदास नगर बस्ती के सामने से तीन सौ मीटर तक जिओ ट्यूब और परक्यूपाइन लगाने का काम किया है. निरीक्षण के दौरान एक्सईएन शैलेश कुमार सिंह, एई सार्थक, जेई जय प्रकाश ने कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details