उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी, 50 बोरी बरामद

By

Published : Dec 8, 2022, 2:50 PM IST

उन्नाव पुलिस ने नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 50 बोरी नकली खाद बरामद की है.

Etv bharat
उन्नाव में नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी, 50 बोरी बरामद

उन्नावः दही चौकी थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में देर रात उन्नाव सीओ सिटी ने अवैध डीएपी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. छापे के दौरान 50 बोरी अवैध खाद बरामद की गई.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस फैक्ट्री में नवरत्न नाम से नकली डीएपी तैयार कर किसानों को बेची जाती थी. उन्नाव सीओ सिटी को इसकी सूचना मिली थी. देर रात उन्होंने छापा मारकर नकली खाद बरामद कर ली.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सागर नाम का शख्स इस फैक्ट्री को चलाता है, जो लखनऊ में रहता है. पुलिस ने बरामद नकली खाद को थाने भेज दिया. सीओ सिटी अशोक कुमार के मुताबिक फैक्ट्री को सील कराकर जांच की जा रही है जांच के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः By Election Results Live: डिंपल यादव 231955 वोटों से आगे, खतौली में मदन भैया 13470 वोटों से आगे, रामपुर में सपा 6746 से आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details