उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का लगा विवादित पोस्टर, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 16, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 12:16 PM IST

सुलतानपुर डीएम कार्यालय से कुछ दूरी पर लगी होर्डिंग पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर लगवा दिया था. इस होर्डिंग में महंगाई को लेकर कटाक्ष किया गया है. इसका संज्ञान लेते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मंत्री स्मृति ईरानी का पोस्टर
मंत्री स्मृति ईरानी का पोस्टर

सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर महंगाई का मजाक उड़ाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक पोस्टर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम से संबंधित पोस्टर और वीडियो वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया. सिटी मजिस्ट्रेट कहकशां अंजुम ने बताया कि इसका संज्ञान लेते हुए शनिवार को पोस्टर लगवाने वाले यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर लगी होर्डिंग मोदी सरकार की महंगाई पर कटाक्ष कर रही है. इस होर्डिंग को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगवाया है. इसमें अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उस फोटो को दरसाया गया है, जब 2014 में केंद्र में यूपीए की सरकार थी और रसोई गैस का दाम 410 रुपये था. उस समय स्मृति ईरानी महंगाई व रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करके धरने पर बैठी थीं.

जानकारी देते यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और सिटी मजिस्ट्रेट.

यह भी पढ़ें:केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था

होर्डिंग के दूसरी तरफ स्मृति ईरानी की उस फोटो को लगाया गया है, जिसमें रसोई गैस के दाम 1150 रुपये हो गए हैं और वह खुलकर मुस्करा रही हैं. इस होर्डिंग को लगवाने वाले यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने बताया कि होर्डिंग के जरिये वे आम जनमानस को बताना चाहते है कि केंद्र सरकार महंगाई को लेकर कितना गंभीर है. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर लगी इस होर्डिंग की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने तत्काल पहुंचकर होर्डिंग को उतरवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 16, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details