उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश तो दो-चार घंटे ही देते हैं बिजली, फिर 300 यूनिट का क्या मतलब : भाजपा

By

Published : Jan 4, 2022, 8:47 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा है कि अखिलेश सरकार में बिजली सप्लाई की बेहद खराब व्यवस्था रहती है. ऐसे में 300 यूनिट देने का वादा हवाहवाई ही साबित होगा. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी की सरकार किसी भी हाल में नहीं आएगी.

अखिलेश तो दो-चार घंटे ही देते हैं बिजली, फिर 300 यूनिट का क्या मतलब : भाजपा
अखिलेश तो दो-चार घंटे ही देते हैं बिजली, फिर 300 यूनिट का क्या मतलब : भाजपा

सुल्तानपुर :भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवमणि द्विवेदी ने अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के बयान को आधारहीन बताया है. कहा कि सपा कार्यकाल में दो से 4 घंटे ही बिजली मिलती है. ऐसे में जब बिजली मिलती ही नहीं तो मुफ्त 300 यूनिट देने का क्या मतलब है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा है कि अखिलेश सरकार में बिजली सप्लाई की बेहद खराब व्यवस्था रहती है. ऐसे में 300 यूनिट देने का वादा हवाहवाई ही साबित होगा. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी की सरकार किसी भी हाल में नहीं आएगी.

अखिलेश तो दो-चार घंटे ही देते हैं बिजली, फिर 300 यूनिट का क्या मतलब : भाजपा

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में यति नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू चार बेटे और एक बेटी पैदा करें

उन्होंने कहा कि दल तो केवल कमलदल में है, बाकी तो सारे दलदल हैं. कहा कि देश, राष्ट्र और समाज के हित की भावना केवल भारतीय जनता पार्टी में है. जन विश्वास यात्रा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नागरिकों का विश्वास केवल योगी और मोदी सरकार में है.

दावा किया कि भीषण ठंड के बावजूद नागरिक बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. 20 से 25 किलोमीटर पैदल यात्रा तय की है. ऐसे में तय है कि लोगों का भरोसा भारतीय जनता पार्टी में ही है. लोगों में यह भी भरोसा देखने में आ रहा है कि भाजपा सरकार फिर आएगी. यह फिर 300 का आंकड़ा पार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details