उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र में महिला की सिर पर वार कर हत्या

By

Published : Apr 11, 2022, 6:29 PM IST

सोनभद्र में राम लीला मैदान में स्टेज के पीछे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे लगता है कि किसी ने सिर पर वार कर उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
murder

सोनभद्र:ओबरा थाना क्षेत्र के राम लीला मैदान में बने स्टेज के पीछे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मंच गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ,एएसपी विनोद कुमार के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई. मृतक के परिजनों ने महिला का सिर कुचल कर हत्या करने की आशंका जताई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शव की हालत देखने से हत्या का मामला लग रहा है. फॉरेन्सिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम जांच कर रही है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details