उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Dec 13, 2020, 7:16 PM IST

सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस कर युवक की मौत हो गई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली.

etv bharat
अटरिया थाना

सीतापुर: जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

अटरिया निवासी मोहित पुत्र रामकुमार दिनेश गुप्ता के टेन्ट हाउस में मजदूरी करता था. टेन्ट हाउस मालिक के घर पर शनिवार रात मांगलिक कार्यक्रम था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद युवक टेन्ट खोलने का कार्य कर रहा था. उसी दौरान लोहे के पाइप के निकट हाईटेंशन लाइन से छू जाने से वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

अटरिया थानाध्यक्ष बृजेश कुमार रॉय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details